नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के अंतराल में दिल्ली की रिज इलाके में सबसे अधिक बारिश दर्ज हुई है. प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, ऑब्जर्वेटरी ने यहां 30 मिलीमीटर बारिश का ऑब्जरवेशन दिया है जो कि किसी अन्य इलाके से ज्यादा है. पालम और सफदरजंग इलाके भी इससे बहुत पीछे नहीं हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, सफदरजंग में 19.7 और पालम में 22.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसी तरह लोधी रोड़ पर 20.2, आयानगर में 21.0 और रिज में सबसे अधिक 30 मिलीमीटर बारिश हुई है.
ऐसा पहली बार नहीं है जबकि मार्च महीने में इतनी बारिश हुई है. आमतौर पर इस समय में बारिश देखने को नहीं मिलती. लेकिन साल 2015 में दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 56 मिलीमीटर बारिश ने यहां सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बारिश के पीछे वेस्टर्न डिस्टरबेंस प्रमुख कारण है.