नई दिल्ली : पिछले 3-4 दिनों से गर्मी से जूझ रही दिल्ली को हल्की बारिश से राहत मिली है. बता दें कि गुरुवार की शाम के समय दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिन हल्की बारिश के बाद दिल्ली में 25 और 26 अगस्त को अच्छी बारिश हो सकती है.
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अभी के समय में राजधानी पर ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है. जिसके चलते अच्छी बारिश हो सके. हालांकि गुरुवार को एक लो प्रेशर एरिया के चलते दिल्ली के अधिकतर इलाकों में बरसात हुई. उन्होंने बताया कि ऐसे सिस्टम का सटीक पूर्वानुमान मुश्किल होता है क्योंकि ये हवाओं की गति पर निर्भर करता है.
'25 और 26 अगस्त को हो सकती है बारिश'
विशेषज्ञों ने बताया है कि दिल्ली में अच्छी बारिश की संभावना है लेकिन मानसूनी सिस्टम पर नजर डालें तो 25 और 26 अगस्त को यहां हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है. गौर करने वाली बात है कि अगले 2 दिनों में भी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है लेकिन उसके पीछे और लोकल क्लाउडफार्मेशन की मुख्य वजह होगी. ऐसी बारिश सभी जगहों पर नहीं होती है और उमस बढ़ाती है.
प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यहां इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश होगी. यहां का अधिकतम तापमान 34 तो वहीं न्यूनतम 25 के आसपास बना रह सकता है.