नई दिल्लीः यमुना में हरियाणा द्वारा छोड़े जाने वाले पानी में कमी के चलते दिल्ली में रविवार से अगले एक सप्ताह तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इस संकट के और बढ़ने की भी संभावना है, क्योंकि वजीराबाद तालाब का जलस्तर सामान्य स्तर 674.5 फीट से घटकर 667.6 फीट हो गया है. वहीं जलस्तर सामान्य होने तक पानी की यह किल्लत बनी रहेगी. पानी की किल्लत से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा कदम भी उठाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सियासत भी हो रही है.
दरअसल दिल्ली जल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है. बोर्ड का कहना है कि 1995-96 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हरियाणा को निर्धारित मात्रा में पानी देना था. आरोप लगाया गया है कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली को दिए जाने वाले पानी में 100 MGD की कटौती की है, जिससे करीब दिल्ली की 20 लाख की आबादी प्रभावित हो रही है. कहा गया है कि कि हरियाणा सरकार द्वारा यमुना का पानी रोके जाने के कारण अभी के समय यमुना का जलस्तर सबसे कम है.
ये भी पढ़ेंः- फिर गहराया हरियाणा-दिल्ली जल विवाद, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दिल्ली जल बोर्ड
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली के अंदर पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो सकती है. राघव चड्ढा ने बताया कि दिल्ली एक लैंडलॉक्ड इलाका है, जहां हमें पानी के लिए दूसरे स्रोत और राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली को सप्लाई किए जाने वाले पानी की आपूर्ति में 100 MGD की कटौती की गई है, जिस कारण दिल्ली के 3 वाटर प्लांट की क्षमता में भी कमी आई है.
ये भी पढ़ेंः- प्यासी दिल्ली : मांग के मुकाबले 18 फीसदी कम हो रही पानी की आपूर्ति
बता दें कि प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल और आसपास के क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर और आसपास के क्षेत्र, करोल बाग, पहाड़ गंज और एनडीएमसी क्षेत्र शामिल हैं. इनके अलावा पुराने और नए राजिंदर नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी और आसपास के इलाकों, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार और अंबेडकर नगर में भी पानी की किल्लत होगी.
साथ ही प्रहलादपुर और आसपास के इलाकों, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी और आसपास के इलाकों और छावनी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में भी आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
वहीं दिल्ली जल बोर्ड ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जिस पर जरूरत के समय उपभोक्ता कॉल करके पानी के टैंकर मंगा सकते हैं. सेंट्रल कंट्रोल रूम के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने 1916/ 23527679/23634469 नंबर जारी किए है. इसके अलावा चंद्रावल इलाकें के लिए भी दिल्ली जल बोर्ड ने 23810930 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.