नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत सहित दिल्ली मे भी कड़ाके की सर्दी पर रही है. लोग सर्दी से बचने के लिए तमाम कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में महरौली के योगमाया मंदिर में भगवान को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाये गए .
बता दें कि जब से मंदिर बना है तब से प्रथा के रूप में भगवान को सर्दी में गर्म कपड़े और गर्मी में AC की हवा भी दी जाती हैं. मंदिर के पुजारी का कहना है कि जब भगवान हमको मौसम के अनुसार सुरक्षित रखते हैं, तो हमारा भी फर्ज है कि हम मौसम के अनुसार भगवान को सर्दी में गर्म कपड़े और गर्मी में AC की हवा दे.
श्रद्धालु करते हैं गर्म कपड़े अर्पित
सभी भगवानों कोसर्दी से बचने के लिए स्वेटर्स ऊनी कपड़े यह सब पहनाए गए हैं. वहीं लोगों का कहना है कि हम भी सालों साल से लगातार सर्दी के मौसम में इसी तरीके से देखते आ रहे हैं कि भगवान को सर्दी से बचाया जा रहा है और यह प्रथा योगमाया मंदिर में सालों से चलती आ रही है. मन्दिर मे श्रद्धालु लोग खुद से भी भगवानों के लिए गर्म कपड़े अर्पित करते हैं.
ये भी पढ़े:-राजधानी में शीत लहर का प्रकोप जारी, पांच डिग्री तक गिरा तापमान