नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North Delhi Municipal Corporation) में स्थायी समिति के तीन पदों और वार्ड कमेटी के चुनाव को लेकर राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है. इन पदों पर 30 जून को चुनाव होंगे. स्थाई समिति के चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाले हैं. पिछली बार आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को हराकर सीट जीत ली थी. निगम उपचुनाव में जीत के बाद आप और भी मजबूत हो गई है.
दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसियों में से एक नॉर्थ एमसीडी में हाल ही में नए मेयर के चुनाव संपन्न हुए हैं. निगम के नए मेयर अपना पदभार भी संभाल चुके हैं. इसके बाद अब स्थाई समिति के बचे हुए तीन पदों के साथ वार्ड कमेटी के बेहद दिलचस्प चुनाव होने हैं और इसके मद्देनजर बाकायदा नॉर्थ एमसीडी की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, जहां 25 जून को नामांकन का दिन तय किया गया है. वहीं 30 जून को चुनाव होंगे. इन चुनावों में एक बार फिर जबरदस्त राजनीतिक खींचतान देखने को मिल सकती है.
30 जून को होंगे चुनाव
बता दें कि स्टैंडिंग कमिटी के बचे हुए तीन पदों के साथ सभी छह जोन के वार्ड कमिटी के चुनाव 30 तारीख को होने हैं. वार्ड कमेटी के चुनाव में सबसे दिलचस्प नरेला जोन का चुनाव होगा, जहां पिछली बार में महज एक वोट के अंतर से भाजपा ने आप को हराया था, जिसके बाद इस साल नरेला जोन के चुनाव में आम आदमी पार्टी नरेला जोन पर जीत दर्ज कर बदला लेना चाहेगी.
वहीं सिटी एसपी जोन में पिछले दो सालों से कांग्रेस और आप के बीच में भी मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां 2019 में कांग्रेस को भाजपा का साथ मिलने से जीत मिली थी. वहीं 2020 में आप ने सिटी एसपी जोन में अपना परचम लहराया था. ऐसे में इस बार भी इस जोन में मुकाबला देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- North MCD: वार्ड कमेटी के लिए 25 जून को होंगे नामांकन, 30 जून को होगा चुनाव
रोहिणी में बीजेपी को टक्कर दे सकती है आप
जबकि रोहिणी जोन में भी इस बार आम आदमी पार्टी भाजपा को टक्कर देने की सोच रही है और अपना प्रत्याशी उतार सकती है. ऐसे में देखना होगा कि वार्ड कमेटी के चुनाव में क्या कुछ निकल कर सामने आता है. वैसे भी निगम उपचुनाव में जीतने के बाद रोहिणी जोन में आप और मजबूत हुई है. करोल बाग जोन की बात की जाए तो यहां पर भाजपा का एकछत्र राज है तो यहां से एक बार फिर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है, जबकि केशवपुरम जोन में भी भाजपा की जीत निश्चित मानी जा रही है.
स्थाई समिति के बचे हुए तीन सदस्यों के चुनाव की बात की जाए तो यह मुकाबला भी काफी दिलचस्प होने वाला है, जहां पिछली बार कांग्रेस को हराकर आम आदमी पार्टी ने तीनों पद हासिल किए थे. वहीं इस बार एक बार फिर स्थाई समिति के बचे हुए तीन पदों के लिए मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
नॉर्थ एमसीडी में यह आखिरी साल है, जिसके बाद मुख्य चुनाव होने हैं. ऐसे में स्थाई समिति के बचे हुए तीन पद और वार्ड कमेटी के चुनाव काफी ज्यादा अहम हो जाते हैं. पिछले 2 सालों से इन चुनावों में विशेष तौर पर नरेला और सिटी एसपी जोन में राजनीतिक दलों में जबरदस्त खींचतान देखने को मिलती है, जिसके आसार इस बार भी जताए जा रहे हैं. हालांकि छह में से चार वार्ड कमेटी में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलना तय माना जा रहा है. इस बार मुकाबला विशेष तौर पर नरेला जोन और सिटी एसपी जोन में देखने को मिलेगा.