नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. शुक्रवार को छात्र अपने पंसदीदा प्रत्याशी के लिए मतदान करेंगे. इस बार के चुनाव प्रचार के दौरान छात्र संगठनों के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप किया गया है. तीन साल बाद हो रहे छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि इस बार के चुनाव में किस छात्र संगठन के प्रत्याशी बाजी मारेंगे, इसपर से शनिवार को पर्दा उठेगा.
1.5 लाख नए वोटर तय करेंगे भविष्य: 22 सितंबर को डीयू के 52 कॉलेज में सुबह 8.30 से वोटिंग शुरू हो जाएगी. इस चुनाव में डेढ़ लाख छात्र मतदान करेंगे. कई नए छात्रों को कई कॉलेज द्वारा अभी तक आई कार्ड नहीं दिया गया है. ऐसे में नए छात्र अपनी फीस रसीद दिखाकर वोट दे सकेंगे. इसके लिए उनको अपने साथ एक पहचान पत्र और आधार कार्ड साथ में रखना होगा.
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम: डीयू में चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की घटना की आशंकाओं के बीच मतदान होगा. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह दिल्ली पुलिस के जवान के साथ अन्य फोर्सेज लगाई गई हैं.
डीसीएसी में एबीवीपी का क्लीन स्वीप: वहीं गुरुवार को दिल्ली कॉलेज आफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (डीएएससी) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित प्रत्याशी आयुष सिंह ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की साथ ही स्पोर्ट्स सेक्रेट्री के पद पर हुए चुनाव में भी अभाविप समर्थित प्रत्याशी विजयी हुआ है. इसके अलावा उपाध्यक्ष सचिव एवं सह सचिव का चुनाव, बिना मतदान निर्विरोध ही संपन्न हो गया.
गौरतलब है कि डीएएससी की गणना नॉन डूसू कॉलेज में होती है. यहां प्रतिवर्ष कॉलेज के स्तर पर छात्रसंघ चुनाव प्रतिवर्ष कराए जाते हैं. इस चुनाव में पहली बार मतदान का अवसर प्राप्त करने वाले छात्रों में विशेष उत्साह देखने के लिए मिला. उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में छात्र इसी उत्साह के साथ मतदान करेंगे.
यह भी पढ़ें-DUSU Election 2023: NSUI ने छात्रसंघ चुनाव में ABVP पर छात्रों को डराने-धमकाने का लगाया आरोप
यह भी पढ़ें-रामजस कॉलेज में चुनाव प्रचार के दौरान हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर