ETV Bharat / state

DU में वर्चुअल ओपन डेज शुरू, PG Admission को लेकर छात्रों के सवालों का मिलेगा जवाब - दिल्ली वर्चुअल ओपन डेज

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में PG Admission के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. दाखिले से जुड़े छात्रों के सवालों जवाब देने के लिए आज से वर्चुअल ओपन डेज शुरू किया जा रहा है. इसमें एडमिशन से जुड़े अधिकारी व संबंधित विभाग के शिक्षक छात्रों के सवालों के जवाब देंगे.

Virtual Open Days started in DU
DU में वर्चुअल ओपन डेज शुरू
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 11:24 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र परास्नातक, M Phil और PHD में दाखिले के लिए 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं दाखिले से जुड़े छात्रों के सवालों जवाब देने के लिए आज से वर्चुअल ओपन डेज शुरू किया जा रहा है. इसमें एडमिशन से जुड़े अधिकारी व संबंधित विभाग के शिक्षक छात्रों के सवालों के जवाब देंगे.

पीजी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए वर्चुअल ओपन डेज 27, 28, 29 और 30 जुलाई को शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा. इस वर्चुअल ओपन डेज में परास्नातक, एमफिल और पीएचडी के लिए आवेदन करने वाले छात्र दाखिले से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे. वहीं इस वर्चुअल ओपन डेज के जरिए दाखिला से जुड़े अधिकारी छात्रों को रजिस्ट्रेशन और एडमिशन की बारीकियों से अवगत कराएंगे. जिससे कि उन्हें एडमिशन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना आए. छात्र यह वर्चुअल ओपन डेज विश्वविद्यालय के आधिकारिक फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे.

कोरोना संक्रमण की वजह से ओपन डेज का प्रारूप बदल गया है. पहले यह ओपन डेज आर्ट्स फैकल्टी पर स्थित कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित किया जाता था. जहां पर बड़ी संख्या में एडमिशन के दौरान छात्र और अभिभावक एडमिशन से जुड़े अपने सवाल संबंधित अधिकारियों से पूछते थे.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र परास्नातक, M Phil और PHD में दाखिले के लिए 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं दाखिले से जुड़े छात्रों के सवालों जवाब देने के लिए आज से वर्चुअल ओपन डेज शुरू किया जा रहा है. इसमें एडमिशन से जुड़े अधिकारी व संबंधित विभाग के शिक्षक छात्रों के सवालों के जवाब देंगे.

पीजी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए वर्चुअल ओपन डेज 27, 28, 29 और 30 जुलाई को शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा. इस वर्चुअल ओपन डेज में परास्नातक, एमफिल और पीएचडी के लिए आवेदन करने वाले छात्र दाखिले से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे. वहीं इस वर्चुअल ओपन डेज के जरिए दाखिला से जुड़े अधिकारी छात्रों को रजिस्ट्रेशन और एडमिशन की बारीकियों से अवगत कराएंगे. जिससे कि उन्हें एडमिशन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना आए. छात्र यह वर्चुअल ओपन डेज विश्वविद्यालय के आधिकारिक फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे.

कोरोना संक्रमण की वजह से ओपन डेज का प्रारूप बदल गया है. पहले यह ओपन डेज आर्ट्स फैकल्टी पर स्थित कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित किया जाता था. जहां पर बड़ी संख्या में एडमिशन के दौरान छात्र और अभिभावक एडमिशन से जुड़े अपने सवाल संबंधित अधिकारियों से पूछते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.