ETV Bharat / state

महिला से बदसलूकी करने के मामले में वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना - MCD councilor Umed Singh sued

साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी पुलिस ने आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद उमेद सिंह फोगाट सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ एक महिला से गाली-गलौज, मारपीट व अभद्रता करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है. इसको लेकर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 10:50 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक महिला के साथ बदसलूकी के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है.

वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'गुंडागर्दी, दंगा, महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, देश-विरोधी मानसिकता, तुष्टिकरण... AAP ने नहीं छोड़ा कोई भी कुकृत्य! AAP नेता संदीप कुमार द्वारा राशन कार्ड के नाम पर महिला उत्पीड़न करना हो या सोमनाथ भारती का अपनी धर्म पत्नी को कुत्तों से कटवाना हो या फिर अब वार्ड 160 सैदुलाजाब से पार्षद उमेद सिंह और उसके साथियों पर महिला उत्पीड़न का मामला, AAP ने समय समय पर अपने महिला विरोधी चेहरे को सबके सामने प्रस्तुत किया है @ArvindKejriwal अपने पार्षद के काले कारनामों पर क्यों चुप हो? कहाँ गायब है @SwatiJaiHind? महिलाओं का उत्पीड़न करना ही है आम आदमी पार्टी का असली चाल और चरित्र!'

महिला के साथ बदसलूकी करने के मामले में वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
महिला के साथ बदसलूकी करने के मामले में वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: एमसीडी कर्मचारियों के वेतन को लेकर AAP और बीजेपी के बीच ट्विटर वार, दोनों पक्षों ने लगाए आरोप

साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी थाने में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद उमेद सिंह फोगाट सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर उससे गाली-गलौज, मारपीट व अभद्रता करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है. महिला ने पुलिस को दो अगस्त को पुलिस में शिकायत की थी. आप पार्षद के साथ आरोपी बनाए गए राहुल डागर व महाबीर सिंह के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली के कई थानों में पहले से मामले दर्ज हैं.

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए दिल्ली की महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को भी टैग किया है.

पुलिस ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि शिकायतकर्ता अपने पति के साथ मैदानगढ़ी गांव में रहती है. शिकायत में उसने बताया है कि उसकी दो अगस्त को अपने घर में वह अपनी दोनों देवरानियों के साथ रसोई में आपस में बातें कर रही थी. इसी दौरान दोपहर करीब सवा एक बजे वहां वशिष्ठ चौधरी नाम का शख्स आया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि वशिष्ठ चौधरी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसके चलते वे तीनों अपने कमरों में जाकर छिप गईं. महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उन पर चप्पलों से हमला किया. पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो आरोपी वशिष्ठ ने महाबीर सिंह, आप पार्षद उमेद सिंह फोगाट, राहुल डागर नामक शख्स को मौके पर बुला लिया. महिला का आरोप है कि निगम पार्षद और उसके साथ आए लोगों ने भी उसके बेटे के साथ मारपीट की. फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उमेद सिंह फोगाट सैदुलाजाब इलाके से निगम पार्षद हैं.

ये भी पढ़ें: हिंसा और हत्याओं के मुद्दे पर न बोलना दर्शाता है कि AAP और कांग्रेस मिले हुए हैं- वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक महिला के साथ बदसलूकी के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है.

वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'गुंडागर्दी, दंगा, महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, देश-विरोधी मानसिकता, तुष्टिकरण... AAP ने नहीं छोड़ा कोई भी कुकृत्य! AAP नेता संदीप कुमार द्वारा राशन कार्ड के नाम पर महिला उत्पीड़न करना हो या सोमनाथ भारती का अपनी धर्म पत्नी को कुत्तों से कटवाना हो या फिर अब वार्ड 160 सैदुलाजाब से पार्षद उमेद सिंह और उसके साथियों पर महिला उत्पीड़न का मामला, AAP ने समय समय पर अपने महिला विरोधी चेहरे को सबके सामने प्रस्तुत किया है @ArvindKejriwal अपने पार्षद के काले कारनामों पर क्यों चुप हो? कहाँ गायब है @SwatiJaiHind? महिलाओं का उत्पीड़न करना ही है आम आदमी पार्टी का असली चाल और चरित्र!'

महिला के साथ बदसलूकी करने के मामले में वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
महिला के साथ बदसलूकी करने के मामले में वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: एमसीडी कर्मचारियों के वेतन को लेकर AAP और बीजेपी के बीच ट्विटर वार, दोनों पक्षों ने लगाए आरोप

साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी थाने में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद उमेद सिंह फोगाट सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर उससे गाली-गलौज, मारपीट व अभद्रता करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है. महिला ने पुलिस को दो अगस्त को पुलिस में शिकायत की थी. आप पार्षद के साथ आरोपी बनाए गए राहुल डागर व महाबीर सिंह के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली के कई थानों में पहले से मामले दर्ज हैं.

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए दिल्ली की महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को भी टैग किया है.

पुलिस ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि शिकायतकर्ता अपने पति के साथ मैदानगढ़ी गांव में रहती है. शिकायत में उसने बताया है कि उसकी दो अगस्त को अपने घर में वह अपनी दोनों देवरानियों के साथ रसोई में आपस में बातें कर रही थी. इसी दौरान दोपहर करीब सवा एक बजे वहां वशिष्ठ चौधरी नाम का शख्स आया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि वशिष्ठ चौधरी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसके चलते वे तीनों अपने कमरों में जाकर छिप गईं. महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उन पर चप्पलों से हमला किया. पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो आरोपी वशिष्ठ ने महाबीर सिंह, आप पार्षद उमेद सिंह फोगाट, राहुल डागर नामक शख्स को मौके पर बुला लिया. महिला का आरोप है कि निगम पार्षद और उसके साथ आए लोगों ने भी उसके बेटे के साथ मारपीट की. फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उमेद सिंह फोगाट सैदुलाजाब इलाके से निगम पार्षद हैं.

ये भी पढ़ें: हिंसा और हत्याओं के मुद्दे पर न बोलना दर्शाता है कि AAP और कांग्रेस मिले हुए हैं- वीरेंद्र सचदेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.