ETV Bharat / state

वीरेंद्र सचदेवा ने कैलाश गहलोत का मांगा इस्तीफा, महिला आयोग की अध्यक्ष पर भी साधा निशाना - भारतीय जनता पार्टी

दिल्ली सरकार के महिला व बाल विकास के एक वरिष्ठ अधिकारी को नाबालिग से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है.

Virendra Sachdeva sought resignation
Virendra Sachdeva sought resignation
author img

By

Published : Aug 22, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 3:18 PM IST

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास के एक वरिष्ठ अधिकारी को नाबालिग से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है. सोमवार को बीजेपी की महिला नेता बांसुरी स्वराज ने इस मामले में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से इस्तीफे की मांग की थी. इसके बाद मंगलवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल सिर्फ ड्रामा करती हैं. सबको पता है कि उसे व्यक्ति को किसने ओएसडी बनाया था. उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री कैलाश गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए.

आरोपी को फांसी हो: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कल जिस अधिकारी को सस्पेंड किया गया है, उस अधिकारी को विशेष रूप से कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने नियुक्त किया था. लेकिन हैरानी की बात है कि अभी तक कैलाश गहलोत की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने एक ऐसे अधिकारी को चुना, जिसका चरित्र सभी के सामने है. स्वाति मालीवाल धरने पर बैठ गई हैं, यह भी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय जनता पार्टी इस पूरे मामले का विरोध करती है. आरोपी व्यक्ति को फांसी की सजा होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-भाजपा सांसद का स्वाति मालीवाल पर हमला, कहा- जो अपने पिता की नहीं हुई, वह किसी को क्या न्याय दिलाएंगी

केजरीवाल के घर के बाहर दें धरना: उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कैलाश गहलोत इस पूरे मामले पर क्यों स्पष्टीकरण नहीं दे रहे हैं कि उन्होंने क्यों इस अधिकारी को चुना था? बता दें की पीड़ित बच्ची की हालत अभी भी गंभीर है. दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल धरने पर बैठी हैं, जो दिल्ली पुलिस पर आरोप लगा रही है कि गिरफ्तारी देरी से हुई है. अगर उन्हें इतना ही धरना देने का शौक है, तो उन्हें सीएम केजरीवाल के घर या मंत्री कैलाश गहलोत के घर के बाहर धरना देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Persistence of DWC: पीड़िता से मिलने पर अड़ीं स्वाति मालीवाल, अस्पताल में रातभर धरने पर बैठी रहीं

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास के एक वरिष्ठ अधिकारी को नाबालिग से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है. सोमवार को बीजेपी की महिला नेता बांसुरी स्वराज ने इस मामले में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से इस्तीफे की मांग की थी. इसके बाद मंगलवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल सिर्फ ड्रामा करती हैं. सबको पता है कि उसे व्यक्ति को किसने ओएसडी बनाया था. उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री कैलाश गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए.

आरोपी को फांसी हो: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कल जिस अधिकारी को सस्पेंड किया गया है, उस अधिकारी को विशेष रूप से कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने नियुक्त किया था. लेकिन हैरानी की बात है कि अभी तक कैलाश गहलोत की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने एक ऐसे अधिकारी को चुना, जिसका चरित्र सभी के सामने है. स्वाति मालीवाल धरने पर बैठ गई हैं, यह भी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय जनता पार्टी इस पूरे मामले का विरोध करती है. आरोपी व्यक्ति को फांसी की सजा होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-भाजपा सांसद का स्वाति मालीवाल पर हमला, कहा- जो अपने पिता की नहीं हुई, वह किसी को क्या न्याय दिलाएंगी

केजरीवाल के घर के बाहर दें धरना: उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कैलाश गहलोत इस पूरे मामले पर क्यों स्पष्टीकरण नहीं दे रहे हैं कि उन्होंने क्यों इस अधिकारी को चुना था? बता दें की पीड़ित बच्ची की हालत अभी भी गंभीर है. दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल धरने पर बैठी हैं, जो दिल्ली पुलिस पर आरोप लगा रही है कि गिरफ्तारी देरी से हुई है. अगर उन्हें इतना ही धरना देने का शौक है, तो उन्हें सीएम केजरीवाल के घर या मंत्री कैलाश गहलोत के घर के बाहर धरना देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Persistence of DWC: पीड़िता से मिलने पर अड़ीं स्वाति मालीवाल, अस्पताल में रातभर धरने पर बैठी रहीं

Last Updated : Aug 22, 2023, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.