नई दिल्ली: सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर दिल्ली में घमासान मचा हुआ है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान की कड़ी निंदा की. सचदेवा ने कहा कि सोमवार को भाजपा का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडू भवन जाएगा और रेजिडेंट कमिश्नर को विरोध पत्र सौंपेगा. उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से की थी.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन को उदयनिधि स्टालिन के बयान पर अपना रुख स्पष्ट करने की जरूरत है. वहीं, पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के नेता सनातन हिंदू धर्म के बारे में चिंता कर रहे हैं. ऐसे में सीएम केजरीवाल को आगे आकर स्टालिन की निंदा करनी चाहिए. कोई भी I.N.D.I.A. का नेता अगर डीएमके नेताओं के साथ अब मंच साझा करता है तो उन्हें सनातन हिंदू धर्म विरोधी माना जाएगा.
सनातम धर्म को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सीएम स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. कांग्रेस ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया है. वहीं, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने दिल्ली पुलिस के सामने शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
सचदेवा ने की प्रधानमंत्री की तारीफ: सचदेवा ने आज पीरागढ़ी में आयोजित 360 गांव की पंचायत को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गांवों के समग्र विकास को समर्पित सरकार है. देश भर मे मोदी सरकार ने गांवों मे हर घर जल, शौचालय एवं उज्जवला कनेक्शन के संकल्प को गत 9 वर्ष में पूरा कर गांव की महिलाओं को सम्मान दिया है. देश के 11 करोड़ किसानों तक 2.60 लाख करोड़ किसान सम्मान राशि पहुंचाया. यह सम्मान सेवा निरंतर जारी रहेगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है.
ये भी पढ़ें: