नई दिल्ली: बिहार के पटना जिले में एक दलित महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई. उसके कपड़े उतार दिए गए और उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया. क्योंकि वह ₹1,400 का ब्याज नहीं चुका पाई थी. इस घटना को दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने गंभीरता से लिया है. DCW की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार और पुलिस को तुरंत महिला को सुरक्षा प्रदान करने और अपराधियों के ख़िलाफ़ सख़्त करवाई करने की मांग की है.
स्वाति ने X पर लिखा है कि पटना में दलित महिला से 1400 रुपये के लोन की वापसी के बाद भी उससे और पैसे मांगे गये और न देने पर उसे नग्न कर पीटा गया उसको मूत्र पिलाया गया. महिला ने पहले भी पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने आगे लिखा है कि बिहार सरकार और पुलिस को तुरंत महिला को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए और अपराधियों के ख़िलाफ़ सख़्त करवाई करनी चाहिए.
ये है पूरा मामला
शिकायत के अनुसार, महिला ने कुछ महीने पहले प्रमोद सिंह नाम के व्यक्त से ब्याज पर उधार पैसे लिए थे. 1,400 रुपये का ब्याज नहीं चुका पाई थी. ”रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रमोद ने महिला को धमकी दी थी कि अगर उसने उन्हें और पैसे नहीं दिए तो वे उसे पूरे गांव में नग्न अवस्था में घुमाएंगे. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आरोप है कि महिला ने पहले पुलिस को धमकियों के बारे में सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस घटना से इलाके में अशांति फैल गई है और पीड़ित परिवार और दलित समुदाय तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक घटना के बाद से आरोपी फरार हैं.
-
पटना में दलित महिला से Rs 1400 के लोन की वापसी के बाद भी उससे और पैसे माँगे गये और न देने पर उसे नग्न कर पीटा गया और उसको मूत्र पिलाया गया। महिला ने पहले भी पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बिहार सरकार और पुलिस को तुरंत महिला को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए और…
">पटना में दलित महिला से Rs 1400 के लोन की वापसी के बाद भी उससे और पैसे माँगे गये और न देने पर उसे नग्न कर पीटा गया और उसको मूत्र पिलाया गया। महिला ने पहले भी पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 25, 2023
बिहार सरकार और पुलिस को तुरंत महिला को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए और…पटना में दलित महिला से Rs 1400 के लोन की वापसी के बाद भी उससे और पैसे माँगे गये और न देने पर उसे नग्न कर पीटा गया और उसको मूत्र पिलाया गया। महिला ने पहले भी पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 25, 2023
बिहार सरकार और पुलिस को तुरंत महिला को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए और…
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि, पुलिस ने मारपीट की घटना को स्वीकारते हुए दलित महिला को नंगा कर पेशाब पिलाने की घटना को सिरे से नकार दिया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस को जारी किया नोटिस, महिला पर तेजाब फेंकने का मामला
यह भी पढ़ें- Dead Body Found In Noida: नोएडा में सड़क किनारे कंबल में लिपटा मिला महिला का शव, हत्या की आशंका