ETV Bharat / state

Vikram Samvat 2080: इस दिन शुरू हो रहा हिंदू नववर्ष, पड़ोसी देशों में आएगी परेशानी, भारत पर पड़ेगा ये प्रभाव

पिंगल नामक संवत्सर में समाज में भय और अराजकता की अधिकता बनी रहेगी. महंगाई बढ़ेगी. वर्षा का क्रम बिगड़ सकता है. कहीं अधिक तो कहीं कम बारिश होगी. राजा लोग अपने पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे. जनता के लिए यह कष्टकारी वर्ष होगा. इस वर्ष रोहिणी का वास समुद्र तट पर है और समय का निवास धोबी के घर में है. इस कारण उत्तम वर्षा के योग बनेंगे. पेड़ पौधे, वृक्ष, लताएं अच्छी प्रकार से पल्लवित होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 4:58 PM IST

शिव शंकर ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र के आचार्य शिवकुमार शर्मा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: संवत्सर 2080 का प्रारंभ यद्यपि 22 मार्च को प्रातः सूर्योदय के समय 6:26 बजे आरंभ होगा. किंतु वर्ष प्रतिपदा 21 मार्च 2023 को रात्रि 22:52 बजे आ जाएगी. ‌वर्ष प्रवेश का लग्न के अनुसार लग्न के स्वामी मंगल हैं. जो मिथुन राशि में बैठकर अष्टम स्थान में हैं. अष्टम भाव में मंगल संसार तो वह अशांति और युद्ध का वातावरण देगा. भारत के सीमावर्ती देशों में अकाल युद्ध, आंतरिक राजनीतिक विद्रोह व मानव जनित बीमारियों का सामना करना पड़ेगा.

शिव शंकर ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र के आचार्य शिवकुमार शर्मा के मुताबिक, नवसंवत्सर 2080 का नाम पिंगल है. इस वर्ष के राजा का पद युवराज बुध ग्रह को और मंत्री का पद राक्षसों के गुरु शुक्र ग्रह को मिला है. आकाशीय काउंसिल के चुनाव में शनि को धन का दायित्व दिया गया है और गुरु को मेघों के स्वामी व रस का स्वामी बनाया गया है. आकाशीय काउंसिल के अनुसार राजनीतिक, प्राकृतिक व भौगोलिक प्रभाव इस प्रकार रहेगा.

पिंगल नामक संवत्सर में समाज में भय और अराजकता की अधिकता बनी रहेगी. महंगाई बढ़ेगी. वर्षा का क्रम बिगड़ सकता है. कहीं अधिक तो कहीं कम वर्षा होगी. राजा लोग अपने पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे. जनता के लिए यह कष्टकारी वर्ष होगा. इस वर्ष रोहिणी का वास समुद्र तट पर है और समय का निवास धोबी के घर में है. इस कारण उत्तम वर्षा के योग बनेंगे. पेड़ पौधे, वृक्ष, लताएं अच्छी प्रकार से पल्लवित होंगे. इस वर्ष का राजा शासनाध्यक्ष बुध ग्रह है. बुध ग्रह को अपरिपक्व राजकुमार के रूप में जाना जाता है. इसलिए संसार को मुसीबत में डालने वाला होगा. शुक्र राक्षसों का स्वामी है जो मंत्री है, इसलिए बुध की शुक्र से मंत्रणा भी अच्छी नहीं रहेगी. अर्थात राजा और सेनापति में कोई न कोई द्वंद चलता रहेगा.

गुरु रसेष, फलेश और दुर्गेश है. इसलिए भारत अपनी सीमा पर उसकी रक्षा के लिए कड़े निर्णय लेगा. सामाजिक व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन हो सकेगा. अच्छी पैदावार होगी. इस वर्ष शनि को वित्त मंत्रालय मिला है. शनि भारत की अर्थव्यवस्था को चार चांद लगाएंगे किंतु भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति अच्छी नहीं कहा जा सकती. पड़ोसी देशों में अफरा-तफरी का माहौल बनेगा. कोई शासनाध्यक्ष देश को छोड़कर भाग सकता है. विकसित देश अस्त्र शस्त्रों की होड़ में लगे रहेंगे. जनता और सेना की हानि होती रहेगी.

वृश्चिक लग्न के लिए वर्ष प्रवेश लग्न में विश्व को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. विश्वयुद्ध की चिंगारी लग सकती है. शनि और देव गुरु अपनी राशि में स्थित हैं. इसलिए प्राकृतिक आपदाएं भी यदा-कदा बनेंगी. इसके साथ साथ भारत की सामरिक स्थिति विशिष्ट होगी. रक्षा क्षेत्र, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भारत कीर्तिमान स्थापित करेगा.

यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2023 : अगले महीने हैं चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व, जानिए कितने दिनों का होगा त्योहार

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ETV Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

शिव शंकर ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र के आचार्य शिवकुमार शर्मा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: संवत्सर 2080 का प्रारंभ यद्यपि 22 मार्च को प्रातः सूर्योदय के समय 6:26 बजे आरंभ होगा. किंतु वर्ष प्रतिपदा 21 मार्च 2023 को रात्रि 22:52 बजे आ जाएगी. ‌वर्ष प्रवेश का लग्न के अनुसार लग्न के स्वामी मंगल हैं. जो मिथुन राशि में बैठकर अष्टम स्थान में हैं. अष्टम भाव में मंगल संसार तो वह अशांति और युद्ध का वातावरण देगा. भारत के सीमावर्ती देशों में अकाल युद्ध, आंतरिक राजनीतिक विद्रोह व मानव जनित बीमारियों का सामना करना पड़ेगा.

शिव शंकर ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र के आचार्य शिवकुमार शर्मा के मुताबिक, नवसंवत्सर 2080 का नाम पिंगल है. इस वर्ष के राजा का पद युवराज बुध ग्रह को और मंत्री का पद राक्षसों के गुरु शुक्र ग्रह को मिला है. आकाशीय काउंसिल के चुनाव में शनि को धन का दायित्व दिया गया है और गुरु को मेघों के स्वामी व रस का स्वामी बनाया गया है. आकाशीय काउंसिल के अनुसार राजनीतिक, प्राकृतिक व भौगोलिक प्रभाव इस प्रकार रहेगा.

पिंगल नामक संवत्सर में समाज में भय और अराजकता की अधिकता बनी रहेगी. महंगाई बढ़ेगी. वर्षा का क्रम बिगड़ सकता है. कहीं अधिक तो कहीं कम वर्षा होगी. राजा लोग अपने पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे. जनता के लिए यह कष्टकारी वर्ष होगा. इस वर्ष रोहिणी का वास समुद्र तट पर है और समय का निवास धोबी के घर में है. इस कारण उत्तम वर्षा के योग बनेंगे. पेड़ पौधे, वृक्ष, लताएं अच्छी प्रकार से पल्लवित होंगे. इस वर्ष का राजा शासनाध्यक्ष बुध ग्रह है. बुध ग्रह को अपरिपक्व राजकुमार के रूप में जाना जाता है. इसलिए संसार को मुसीबत में डालने वाला होगा. शुक्र राक्षसों का स्वामी है जो मंत्री है, इसलिए बुध की शुक्र से मंत्रणा भी अच्छी नहीं रहेगी. अर्थात राजा और सेनापति में कोई न कोई द्वंद चलता रहेगा.

गुरु रसेष, फलेश और दुर्गेश है. इसलिए भारत अपनी सीमा पर उसकी रक्षा के लिए कड़े निर्णय लेगा. सामाजिक व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन हो सकेगा. अच्छी पैदावार होगी. इस वर्ष शनि को वित्त मंत्रालय मिला है. शनि भारत की अर्थव्यवस्था को चार चांद लगाएंगे किंतु भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति अच्छी नहीं कहा जा सकती. पड़ोसी देशों में अफरा-तफरी का माहौल बनेगा. कोई शासनाध्यक्ष देश को छोड़कर भाग सकता है. विकसित देश अस्त्र शस्त्रों की होड़ में लगे रहेंगे. जनता और सेना की हानि होती रहेगी.

वृश्चिक लग्न के लिए वर्ष प्रवेश लग्न में विश्व को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. विश्वयुद्ध की चिंगारी लग सकती है. शनि और देव गुरु अपनी राशि में स्थित हैं. इसलिए प्राकृतिक आपदाएं भी यदा-कदा बनेंगी. इसके साथ साथ भारत की सामरिक स्थिति विशिष्ट होगी. रक्षा क्षेत्र, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भारत कीर्तिमान स्थापित करेगा.

यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2023 : अगले महीने हैं चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व, जानिए कितने दिनों का होगा त्योहार

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ETV Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.