ETV Bharat / state

भाजपा नेताओं ने नालों की डिसिल्टिंग पर झूठी रिपोर्ट बनाई : विकास गोयल

नॉर्थ एमसीडी (North MCD) में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता विकास गोयल ने भाजपा नेताओं पर नालों की डिसिल्टिंग पर झूठी रिपोर्ट (False Report On Desilting Of Drains) बनाने का आरोप लगाया है.  विकास गोयल का कहना है कि मंगलवार को हुई बारिश ने मानसून की तैयारियों की पोल खोल दी है.

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 3:38 PM IST

Vikas Goel accuses BJP leaders of making false report on desilting of drains
नॉर्थ एमसीडी

नई दिल्ली : राजधानी में मानसून दस्तक दे चुका है. इस बीच मानसून के मद्देनजर निगम की तैयारियों के दावों पर सवाल उठना भी शुरू हो गए हैं. मंगलवार को कुछ घंटे की बारिश के बाद ही दिल्ली में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला. इसी पर अब राजनीति शुरू हो गई है. नॉर्थ एमसीडी (North MCD) में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता Vikas Goyal ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि निगम के अंदर शासित भाजपा सरकार की ओर से मानसून की तैयारियों को लेकर जा रहे दावे झूठे हैं. मानसून की तैयारी करने में निगम पूरी तरीके से फेल है.निगम अपने अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई भी भली-भांति तरीके से नहीं कर पाई है.

North MCD द्वारा जारी की गई रिपोर्ट झूठी है. रिपोर्ट में 9800 मैट्रिक टन से ज्यादा गाद निकालने की बात की गई है, जो महज दिखावे के लिए बनाई गई है. यदि निगम ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी नालों की सफाई अच्छे से कर दी है, गाद निकाल दी है तो नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले नाले क्यों भरे हुए हैं.

भाजपा नेताओं ने नालों की डिसिल्टिंग पर झूठी रिपोर्ट बनाई

विकास गोयल ने कहा, निगम की व्यवस्था पूरी तरीके से फेल हो चुकी और इनकी पोल खुल कर सबके सामने आ रही है, जिसके बाद भाजपा शासित नगर निगम अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ कर दिल्ली सरकार को अपनी विफलता के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है.

North MCD द्वारा जो मानसून के मद्देनजर जिन नागरिक सहायता केंद्रों की स्थापना की गई है और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. वह सिर्फ एक दिखावा है. नागरिक सहायता केंद्रों से किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिलती न तो यहां पर कोई फोन उठाता है और न ही शिकायतों का समाधान किया जाता है. यदि फोन उठाकर शिकायत दर्ज भी कर ली जाती है, तो उसका किसी भी तरीके से कोई समाधान नहीं किया जाता है, जबकि निगम की वेबसाइट जिस पर शिकायत दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए इन दिनों पूरी तरीके से खराब है.

ये भी पढ़ें-एमसीडी का दावा, निगम ने 90% नालों की सफाई पूरी की


बता दें कि मानसून की तैयारियों के मद्देनजर नॉर्थ एमसीडी द्वारा बकायदा जो रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया कि निगम ने 192 में से 188 नालों की सफाई कर दी है. इसी रिपोर्ट के ऊपर नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष और आप नेता विकास गोयल द्वारा गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-दो घंटे की बारिश में जलमग्न हुई दिल्ली, कांग्रेस का आरोप कागजों पर हुई नालों की सफाई

विकास गोयल का कहना है कि भाजपा नेताओं (BJP leaders) ने नालों की डिसिल्टिंग को लेकर एक झूठी रिपोर्ट बनाई है जो सिर्फ कागजों पर है, जबकि जमीनी हकीकत अलग है. डिसिल्टिंग की झूठी रिपोर्ट बनाकर भाजपा नेता अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-नालों की सफाई के मुद्दे पर BJP-AAP फिर आमने-सामने

नई दिल्ली : राजधानी में मानसून दस्तक दे चुका है. इस बीच मानसून के मद्देनजर निगम की तैयारियों के दावों पर सवाल उठना भी शुरू हो गए हैं. मंगलवार को कुछ घंटे की बारिश के बाद ही दिल्ली में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला. इसी पर अब राजनीति शुरू हो गई है. नॉर्थ एमसीडी (North MCD) में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता Vikas Goyal ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि निगम के अंदर शासित भाजपा सरकार की ओर से मानसून की तैयारियों को लेकर जा रहे दावे झूठे हैं. मानसून की तैयारी करने में निगम पूरी तरीके से फेल है.निगम अपने अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई भी भली-भांति तरीके से नहीं कर पाई है.

North MCD द्वारा जारी की गई रिपोर्ट झूठी है. रिपोर्ट में 9800 मैट्रिक टन से ज्यादा गाद निकालने की बात की गई है, जो महज दिखावे के लिए बनाई गई है. यदि निगम ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी नालों की सफाई अच्छे से कर दी है, गाद निकाल दी है तो नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले नाले क्यों भरे हुए हैं.

भाजपा नेताओं ने नालों की डिसिल्टिंग पर झूठी रिपोर्ट बनाई

विकास गोयल ने कहा, निगम की व्यवस्था पूरी तरीके से फेल हो चुकी और इनकी पोल खुल कर सबके सामने आ रही है, जिसके बाद भाजपा शासित नगर निगम अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ कर दिल्ली सरकार को अपनी विफलता के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है.

North MCD द्वारा जो मानसून के मद्देनजर जिन नागरिक सहायता केंद्रों की स्थापना की गई है और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. वह सिर्फ एक दिखावा है. नागरिक सहायता केंद्रों से किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिलती न तो यहां पर कोई फोन उठाता है और न ही शिकायतों का समाधान किया जाता है. यदि फोन उठाकर शिकायत दर्ज भी कर ली जाती है, तो उसका किसी भी तरीके से कोई समाधान नहीं किया जाता है, जबकि निगम की वेबसाइट जिस पर शिकायत दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए इन दिनों पूरी तरीके से खराब है.

ये भी पढ़ें-एमसीडी का दावा, निगम ने 90% नालों की सफाई पूरी की


बता दें कि मानसून की तैयारियों के मद्देनजर नॉर्थ एमसीडी द्वारा बकायदा जो रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया कि निगम ने 192 में से 188 नालों की सफाई कर दी है. इसी रिपोर्ट के ऊपर नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष और आप नेता विकास गोयल द्वारा गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-दो घंटे की बारिश में जलमग्न हुई दिल्ली, कांग्रेस का आरोप कागजों पर हुई नालों की सफाई

विकास गोयल का कहना है कि भाजपा नेताओं (BJP leaders) ने नालों की डिसिल्टिंग को लेकर एक झूठी रिपोर्ट बनाई है जो सिर्फ कागजों पर है, जबकि जमीनी हकीकत अलग है. डिसिल्टिंग की झूठी रिपोर्ट बनाकर भाजपा नेता अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-नालों की सफाई के मुद्दे पर BJP-AAP फिर आमने-सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.