नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव काफी आ गए हैं. ऐसे में अब आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति ने भी दिल्ली की चुनावी गलियों में जोर पकड़ लिया है. हाल की 'आप' के दिल्ली से सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि दिल्ली में हो रही हिंसा बीजेपी करवा रही है. जिसके बाद इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है.
'CAA को लेकर 'आप' नेता दे रहे हैं भड़काऊ भाषण'
दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष नेता विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि आम आदमी पार्टी ही लगातार दिल्ली का माहौल खराब करने में लगी हुई है. CAA को लेकर आप के नेता भड़काऊ भाषण दे रहे है. यहां तक कि मनीष सिसोदिया भी सोशल सोशल मीडिया से झूठ फैला कर दिल्ली का माहौल खराब करने में लगे हुए है. कांग्रेस भी कुछ कम नही है वह भी सीएए को लेकर लगातार झूठ फैला रही है. जबकि सीएए जनता के हित में है.
'निगम की खराब स्थिति के लिए आप सरकार जिम्मेदार'
विजेंद्र गुप्ता ने कहा आज नगर निगम की खराब आर्थिक स्थिति के लिए भी दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. क्योंकि उसने राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते नगर निगम का पैसा जारी नही किया है. जिससे आर्थिक हालात ज्यादा खराब हो चुके हैं. नगर निगम जो है अपने हक का पैसा दिल्ली सरकार से मांग रही हैं. वह किसी भी तरह की ग्रांट दिल्ली सरकार से नही मांग रही है. उसके बावजूद भी दिल्ली सरकार ग्रांट न जारी करके अपने राजनीतिक हित साधने में लगी है.