नई दिल्ली: ऑड-ईवन के शुरू होते ही राजधानी की सियासत में प्रदूषण पर नया युद्ध छिड़ गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ऑड-ईवन के फायदे गिनाकर इस उम्मीद में है कि प्रदूषण कम होगा तो दूसरी तरफ बीजेपी लगातार AAP पर हमलावर है.
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विजय गोयल का कहना है कि दिल्ली में पराली को प्रदूषण के लिए मुख्य तौर पर जिम्मेदार ठहरा रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस पर भी सफाई देनी चाहिए कि पंजाब में उनकी ही पार्टी के विधायक क्यों पराली जला रहे हैं. विजय गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली में पंजाब, हरियाणा में किसानों की जलाई जा रही पराली को लेकर शोर मचा रहे हैं. लेकिन पंजाब में उनकी आम आदमी पार्टी पराली जलाने में लगी हुई है.
पंजाब में पराली जलाने का समर्थन कर रहे AAP विधायक-विजय गोयल
आम आदमी पार्टी के पंजाब में जो 19 विधायक हैं, उनके इलाकों में खुलेआम पराली जल रही है. वो उसका समर्थन कर रहे हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे सुखपाल सिंह खैरा उन्होंने खुद कैमरे के सामने खड़े होकर लुधियाना में पराली जलाई थी. इसके समाचार सभी अखबारों में भी आए थे. जिन पर तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
विजय गोयल ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार को जो 1100 करोड़ रुपये पराली काटने की मशीनों के लिए दिए गए थे. वह भी इस्तेमाल नहीं हुए. सरकारी संस्थाओं को यह मशीनें दी जानी थी,जो नहीं दी गई. उधर, आम आदमी पार्टी जो पंजाब में सबसे बड़ा विपक्षी दल है उनके नेता ने भी इस पर चुप्पी साध रखी है. आम आदमी पार्टी के विधायक हैं जो सारे ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं, और जहां दबाकर पराली जल रही है. वहां AAP विधायक या तो दर्शक बने हुए हैं या तो वे पराली जला रहे हैं और उसको जलते हुए देख रहे हैं.
विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 5 साल तक प्रदूषण पर कुछ काम नहीं किया. इसीलिए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखकर भी जवाब देने को कहा है. ताकि दिल्ली की जनता जान सके कि प्रदूषण रोकने के लिए सरकार ने क्या-क्या काम किए हैं?