नई दिल्ली/अयोध्याः गुरुवार की पूर्वाह्न अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर पहुंची आर्मी की विजय ज्योति मशाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. यह मशाल दिल्ली से चलकर अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर पहुंची है. इस यात्रा का नगर की सीमा से ही जगह जगह-पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. विजय ज्योति मशाल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क के दोनों तरफ मौजूद रहे. जैसे ही यह यात्रा शहर के अंदर पहुंची देशभक्ति गीतों से क्षेत्र गूंज उठा और लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.
चारों दिशाओं में निकली है विजय ज्योति मशाल
भारतीय सेना 1971 भारत-पकिस्तान युद्ध का विजय दिवस मना रही है. उसी विजय की स्मृति में दिल्ली से चारों दिशाओं में विजय ज्योति मशाल निकली है. अयोध्या में सेना के जवानों ने मार्च करते हुए विजय ज्योति मशाल को पूरे शान शौकत से डोगरा रेजीमेंट से धीरेंद्र सिंह जफा पार्क ले गए, जहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर विजय ज्योति मशाल का भव्य स्वागत किया. इस दौरान डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 1971 के भारत पाकिस्तान के युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनको याद किया गया. इस दौरान सेना ने 1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ेंः- CM अरविंद केजरीवाल की घटी सुरक्षा, अब 6 की जगह रहेंगे 2 कमांडो!
देश प्रेम की भावना में गोते लगाते रहे लोग
इस वर्ष भारत-पाकिस्तान 1971 के युद्ध के 50 साल पूरे हुए हैं. इस स्वर्णिम वर्ष को लेकर दिल्ली से चार विजय ज्योति मशाल देश के चारों दिशाओं में निकली है. विजय ज्योति मशाल मार्च का नेतृत्व कमांडर दिलीप सिंह कर रहे थे.