ETV Bharat / state

विजय गोयल ने निकाली साइकिल रैली, दिल्ली में प्रदूषण के लिए केजरीवाल से मांगा इस्तीफा - दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर समस्या

प्रदूषण के मामले में दिल्ली सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है और अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. यह कहना है पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल का. गोयल ने कहा कि दुनिया भर के प्रदूषित शहरों में दिल्ली सबसे ऊपर है.

vijay-goyal-holds-cycle-rally-on-pollution-problem-in-delhi
साइकिल रैली
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 3:50 PM IST

नई दिल्ली: प्रदूषण की गंभीर समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर लगातार हमलावर है. इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने अपने समर्थकों के साथ एक साइकिल रैली निकाली. गोयल ने यहां कहा कि प्रदूषण के मामले में दिल्ली सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है और अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

विजय गोयल ने अपने समर्थकों के साथ साइकिल रैली निकाली

गोयल ने कहा कि आज दुनिया भर के प्रदूषित शहरों में दिल्ली सबसे ऊपर है. इसको नियंत्रण में करने के लिए सरकार को जो कदम उठाने चाहिए थे वह नहीं उठाए गए. न तो इलेक्ट्रिक बस आई और न ही स्मॉग टावर लगाए गए. उन्होंने कहा कि ये दर्शाता है कि सरकार प्रदूषण को लेकर कितनी चिंतित है.


ये भी पढ़ें:-नोएडा: रविवार को 3 मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव, 3 को किया गया डिस्चार्ज

अधिकारों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे

गोयल ने आगे कहा कि आज यमुना मैली है. उनके पास जितने अधिकार हैं उन अधिकारों का इस्तेमाल कर वह काम नहीं कर पा रहे हैं. केंद्र सरकार से और अधिक अधिकार देने की बात कह रहे हैं. गोयल ने मांग की कि अरविंद केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. बता दें कि विजय गोयल की साइकिल रैली मंडी हाउस स्थित उनके आवास से सचिवालय तक जानी थी, जिसे आईटीओ पर पुलिस द्वारा रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट के बाद नोएडा UPPCB अलर्ट पर

नई दिल्ली: प्रदूषण की गंभीर समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर लगातार हमलावर है. इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने अपने समर्थकों के साथ एक साइकिल रैली निकाली. गोयल ने यहां कहा कि प्रदूषण के मामले में दिल्ली सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है और अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

विजय गोयल ने अपने समर्थकों के साथ साइकिल रैली निकाली

गोयल ने कहा कि आज दुनिया भर के प्रदूषित शहरों में दिल्ली सबसे ऊपर है. इसको नियंत्रण में करने के लिए सरकार को जो कदम उठाने चाहिए थे वह नहीं उठाए गए. न तो इलेक्ट्रिक बस आई और न ही स्मॉग टावर लगाए गए. उन्होंने कहा कि ये दर्शाता है कि सरकार प्रदूषण को लेकर कितनी चिंतित है.


ये भी पढ़ें:-नोएडा: रविवार को 3 मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव, 3 को किया गया डिस्चार्ज

अधिकारों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे

गोयल ने आगे कहा कि आज यमुना मैली है. उनके पास जितने अधिकार हैं उन अधिकारों का इस्तेमाल कर वह काम नहीं कर पा रहे हैं. केंद्र सरकार से और अधिक अधिकार देने की बात कह रहे हैं. गोयल ने मांग की कि अरविंद केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. बता दें कि विजय गोयल की साइकिल रैली मंडी हाउस स्थित उनके आवास से सचिवालय तक जानी थी, जिसे आईटीओ पर पुलिस द्वारा रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट के बाद नोएडा UPPCB अलर्ट पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.