ETV Bharat / state

ODD-EVEN: 'केजरीवाल की मंशा पॉल्यूशन घटाने की नहीं चुनावी फायदे की है'

विजय गोयल ने सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया और कहा कि अरविंद केजरीवाल की मंशा दिल्ली से प्रदूषण को खत्म करने की नहीं है, बल्कि वो इसका चुनावी फायदा लेना चाहते हैं. विजय गोयल ने ये भी कहा कि जिन आंकड़ों को दिखाकर केजरीवाल ने ऑड-ईवन लागू करने की बात कही है, उन आंकड़ों में ही फर्जीवाड़ा है.

'odd-even केजरीवाल की मंशा पॉल्यूशन घटाने की नहीं चुनावी फायदे की है'
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 8:32 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 11:33 PM IST

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद राजधानी में फिर से ऑड इवेन लागू होने जा रहा है. साथ ही प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने 7 सूत्री कार्यक्रम की भी बात कही है. इस मुद्दे पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी की तरफ से पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार पर कई आरोप लगाए.

राज्यसभा सांसद विजय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

'फर्जी है आंकड़ा'

विजय गोयल ने सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया और कहा कि अरविंद केजरीवाल की मंशा दिल्ली से प्रदूषण को खत्म करने की नहीं है, बल्कि वो इसका चुनावी फायदा लेना चाहते हैं. विजय गोयल ने ये भी कहा कि जिन आंकड़ों को दिखाकर केजरीवाल ने ऑड ईवन लागू करने की बात कही है, उन आंकड़ों में ही फर्जीवाड़ा है.

vijay goel pc on odd even in delhi reaction on kejriwal
ODD-EVEN पर बीजेपी का निशाना

विजय गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ पीएम 2.5 की बात कर रहे हैं, पीएम 10 की बात नहीं कर रहे हैं और पीएम 2.5 भी चार साल से जस का तस बना हुआ है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल इसमें भी झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं, पीएम 2.5 की वास्तविक मात्रा 128 को वो अपने विज्ञापनों में 115 दिखा रहे हैं.

vijay goel pc on odd even in delhi reaction on kejriwal
बीजेपी नेता विजय गोयल से बातचीत

प्रदूषण कम होने से जुड़े आंकड़ों में केवल लुटियंस दिल्ली की हालत दिखाने का केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए विजय गोयल ने कहा कि इन्होंने वजीराबाद, किराड़ी और जहांगीर पुरी जैसी जगहों का तो जायजा ही नहीं लिया है.


'क्या तीन साल से हरियाणा-पंजाब में पराली नहीं जल रही'

विजय गोयल ने सवाल किया कि क्या बीते तीन सालों से हरियाणा और पंजाब में पराली नहीं जल रहे थे? क्या बीते तीन सालों में दिल्ली में प्रदूषण नहीं था? तब इन्होंने क्यों नहीं ऑड ईवन लागू किया?

चुनाव से 5 महीने पहले ही इन्हें ऑड इवेन की याद क्यों आई?

उन्होंने कहा कि पहली बार जब ये लागू हुआ था, तब रिव्यू कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में इसे असफल करार दिया, लेकिन इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल इसे फिर से लागू कर रहे हैं.

विजय गोयल ने ये भी कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए जो उपाय होने चाहिए थे, वे नहीं हुए. नई बसें नहीं आईं, स्मोक फ्री टावर नहीं लगाए गए, वैक्यूम क्लीनिंग सड़कों की नहीं हुई, रैपिड रेल को लेकर कोई सक्रियता नहीं दिखी, मेट्रो फेज-4 में विलंब किया गया, कूड़ा जलाने की हेल्पलाइन फेल हो गई, साइकिल लेन की कोई चर्चा नहीं हुई. इस सरकार ने वास्तविक रूप में कुछ किया ही नहीं.


विजय गोयल ने थपथपाई केंद्र की पीठ
दिल्ली में कम प्रदूषण के लिए केंद्र सरकार की पीठ थपथपाते हुए विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली में जो प्रदूषण कम हुआ है, वह ईस्टर्न-वेस्टर्न एक्सप्रेस वे और मेरठ एक्सप्रेसवे के कारण हुआ है और अरविंद केजरीवाल ऑड ईवन के जरिए राजनीतिक ड्रामा और नाटक कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ये पहली बार जब लागू हुआ था, तब मैंने अपनी कार सड़क पर उतार कर इसका विरोध किया था और अब लोग अपने घरों से निकलकर इसका विरोध करेंगे.

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद राजधानी में फिर से ऑड इवेन लागू होने जा रहा है. साथ ही प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने 7 सूत्री कार्यक्रम की भी बात कही है. इस मुद्दे पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी की तरफ से पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार पर कई आरोप लगाए.

राज्यसभा सांसद विजय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

'फर्जी है आंकड़ा'

विजय गोयल ने सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया और कहा कि अरविंद केजरीवाल की मंशा दिल्ली से प्रदूषण को खत्म करने की नहीं है, बल्कि वो इसका चुनावी फायदा लेना चाहते हैं. विजय गोयल ने ये भी कहा कि जिन आंकड़ों को दिखाकर केजरीवाल ने ऑड ईवन लागू करने की बात कही है, उन आंकड़ों में ही फर्जीवाड़ा है.

vijay goel pc on odd even in delhi reaction on kejriwal
ODD-EVEN पर बीजेपी का निशाना

विजय गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ पीएम 2.5 की बात कर रहे हैं, पीएम 10 की बात नहीं कर रहे हैं और पीएम 2.5 भी चार साल से जस का तस बना हुआ है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल इसमें भी झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं, पीएम 2.5 की वास्तविक मात्रा 128 को वो अपने विज्ञापनों में 115 दिखा रहे हैं.

vijay goel pc on odd even in delhi reaction on kejriwal
बीजेपी नेता विजय गोयल से बातचीत

प्रदूषण कम होने से जुड़े आंकड़ों में केवल लुटियंस दिल्ली की हालत दिखाने का केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए विजय गोयल ने कहा कि इन्होंने वजीराबाद, किराड़ी और जहांगीर पुरी जैसी जगहों का तो जायजा ही नहीं लिया है.


'क्या तीन साल से हरियाणा-पंजाब में पराली नहीं जल रही'

विजय गोयल ने सवाल किया कि क्या बीते तीन सालों से हरियाणा और पंजाब में पराली नहीं जल रहे थे? क्या बीते तीन सालों में दिल्ली में प्रदूषण नहीं था? तब इन्होंने क्यों नहीं ऑड ईवन लागू किया?

चुनाव से 5 महीने पहले ही इन्हें ऑड इवेन की याद क्यों आई?

उन्होंने कहा कि पहली बार जब ये लागू हुआ था, तब रिव्यू कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में इसे असफल करार दिया, लेकिन इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल इसे फिर से लागू कर रहे हैं.

विजय गोयल ने ये भी कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए जो उपाय होने चाहिए थे, वे नहीं हुए. नई बसें नहीं आईं, स्मोक फ्री टावर नहीं लगाए गए, वैक्यूम क्लीनिंग सड़कों की नहीं हुई, रैपिड रेल को लेकर कोई सक्रियता नहीं दिखी, मेट्रो फेज-4 में विलंब किया गया, कूड़ा जलाने की हेल्पलाइन फेल हो गई, साइकिल लेन की कोई चर्चा नहीं हुई. इस सरकार ने वास्तविक रूप में कुछ किया ही नहीं.


विजय गोयल ने थपथपाई केंद्र की पीठ
दिल्ली में कम प्रदूषण के लिए केंद्र सरकार की पीठ थपथपाते हुए विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली में जो प्रदूषण कम हुआ है, वह ईस्टर्न-वेस्टर्न एक्सप्रेस वे और मेरठ एक्सप्रेसवे के कारण हुआ है और अरविंद केजरीवाल ऑड ईवन के जरिए राजनीतिक ड्रामा और नाटक कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ये पहली बार जब लागू हुआ था, तब मैंने अपनी कार सड़क पर उतार कर इसका विरोध किया था और अब लोग अपने घरों से निकलकर इसका विरोध करेंगे.

Intro:अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन दिल्ली में फिर से ऑड इवेन लागू करने की घोषणा की, साथ ही प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए उन्होंने 7 सूत्री कार्यक्रम की भी बात कही. इस मुद्दे पर दिल्ली प्रदेश भाजपा की तरफ से पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.


Body:नई दिल्ली: विजय गोयल ने सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया और कहा कि अरविंद केजरीवाल की मंशा दिल्ली से प्रदूषण को खत्म करने की नहीं है, बल्कि इसका चुनावी फायदा लेना चाहते हैं. विजय गोयल ने यह भी कहा कि जिन आंकड़ों को दिखाकर केजरीवाल ने ऑड इवेन लागू करने की बात कही है, उन आंकड़ों में ही फर्जीवाड़ा है.

विजय गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ पीएम 2.5 की बात कर रहे हैं, पीएम 10 की बात नहीं कर रहे हैं और पीएम 2.5 भी चार साल से जस का तस बना हुआ है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल इसमें भी झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं, पीएम 2.5 की वास्तविक मात्रा 128 को वे अपने विज्ञापनों में 115 दिखा रहे हैं.

प्रदूषण कम होने से जुड़े आंकड़ों में केवल लटियन दिल्ली की हालत दिखाने का केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए विजय गोयल ने कहा कि इन्होंने वजीराबाद किराड़ी और जहांगीर पुरी जैसी जगहों का तो जायजा ही नहीं लिया है.

विजय गोयल ने सवाल किया कि क्या बीते तीन सालों से हरियाणा और पंजाब में पराली नहीं जल रहे थे? क्या बीते तीन सालों में दिल्ली में प्रदूषण नहीं था? तब इन्होंने क्यों नहीं ऑड इवेन लागू किया? अब अचानक चुनाव से 5 महीने पहले ही इन्हें ऑड इवेन की याद क्यों आई? उन्होंने कहा कि पहली बार जब यह लागू हुआ था, तब रिव्यू कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में इसे असफल करार दिया, लेकिन इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल इसे फिर से लागू कर रहे हैं.

विजय गोयल ने यह भी कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए जो उपाय होने चाहिए थे, वे नहीं हुए. नई बसें नहीं आईं, स्मोक फ्री टावर नहीं लगाए गए, वैक्यूम क्लीनिंग सड़कों की नहीं हुई, रैपिड रेल को लेकर कोई सक्रियता नहीं दिखी, मेट्रो फेज-4 में विलंब किया गया, कूड़ा जलाने की हेल्पलाइन फेल हो गई, साईकिल लेन की कोई चर्चा नहीं हुई. इस सरकार ने वास्तविक रूप से कुछ किया ही नहीं.




Conclusion:दिल्ली में कम प्रदूषण के लिए केंद्र सरकार की पीठ थपथपाते हुए विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली में जो प्रदूषण कम हुआ है, वह ईस्टर्न-वेस्टर्न एक्सप्रेस वे और मेरठ एक्सप्रेसवे के कारण हुआ है और अरविंद केजरीवाल ऑड इवेन के जरिए राजनीतिक ड्रामा और नाटक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पहली बार जब लागू हुआ था, तब मैंने अपनी कार सड़क पर उतार कर इसका विरोध किया था और अब लोग अपने घरों से निकलकर इसका विरोध करेंगे.
Last Updated : Sep 14, 2019, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.