नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में वीडियो बनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में युवक द्वारा रील बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. शालिनी कुमावत नाम की एक यूजर ने युवक द्वारा सलमान खान के गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें युवक दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की भीड़ भाड़ के बीच घुसकर वीडियो बना रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो में महिला यात्री भी सफर कर रही हैं और वह असहज महसूस कर रही हैं.
शालिनी कुमावत ने लिखा है कि मेट्रो में यात्रा कर रही महिलाओं और युवतियों के लिए यह भी एक तरह से मॉलेस्टेशन है. दिल्ली मेट्रो को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी से बचाया जा सके. इससे पहले एक कपल अश्लील हरकत करता हुआ नजर आया था. इस वीडियो में एक कपल खुलेआम किस करता हुआ नजर आया था. इसके बाद स्कर्ट टॉप में एक लड़की का पंजाबी गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. लड़की ने मास्क पहन रखा था.
-
Why doesn't delhi metro take action on this illiterate, he is troubling the female passenger and other passengers standing there, this is a kind of molestation and @OfficialDMRC should take strict action on this pic.twitter.com/bER4AtKeJY
— Shalini kumawat ( हिन्द की नारी ) (@ShaliniKumawat0) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Why doesn't delhi metro take action on this illiterate, he is troubling the female passenger and other passengers standing there, this is a kind of molestation and @OfficialDMRC should take strict action on this pic.twitter.com/bER4AtKeJY
— Shalini kumawat ( हिन्द की नारी ) (@ShaliniKumawat0) May 19, 2023Why doesn't delhi metro take action on this illiterate, he is troubling the female passenger and other passengers standing there, this is a kind of molestation and @OfficialDMRC should take strict action on this pic.twitter.com/bER4AtKeJY
— Shalini kumawat ( हिन्द की नारी ) (@ShaliniKumawat0) May 19, 2023
पिछले कुछ माह से मेट्रो में इस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग हिट्स और लाइक पाने के लिए मेट्रो के अंदर तरह-तरह के एक्टिविटी कर रहे हैं. कुछ माह पहले एक लड़की ने बिकिनी पहनकर मेट्रो में यात्रा की थी. वह काफी चर्चा में आई थी. तब दिल्ली मेट्रो ने भी एडवाइजरी जारी की थी कि लोग यात्रा करते समय नियमों का पालन करें. उसके बाद दो लड़के स्कर्ट टॉप पहनकर मेट्रो में यात्रा करते हुए नजर आए थे. उन लड़कों के पास लेडीज हैंडबैग भी थे. इसके बाद एक युवक का लड़की के बगल में बैठकर अश्लील हरकत करते हुए नजर आया था. दिल्ली मेट्रो की ओर से भी इस बारे में एडवाइजरी जारी कर की जा चुकी है कि लोग यात्रा करते समय अश्लील हरकतें न करें.