ETV Bharat / state

Delhi Metro: एक बार फिर मेट्रो में डांस करते युवक का वीडियो वायरल - दिल्ली मेट्रो में रील बनाने का सिलसिला

दिल्ली मेट्रो में रील बनाने का सिलसिला नहीं थम रहा है. अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसे शालिनी कुमावत नाम की यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान कान के वीडियो पर लोग डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं वहां बैठे काफी यात्री असहज महसूस कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 21, 2023, 10:50 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में वीडियो बनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में युवक द्वारा रील बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. शालिनी कुमावत नाम की एक यूजर ने युवक द्वारा सलमान खान के गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें युवक दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की भीड़ भाड़ के बीच घुसकर वीडियो बना रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो में महिला यात्री भी सफर कर रही हैं और वह असहज महसूस कर रही हैं.

शालिनी कुमावत ने लिखा है कि मेट्रो में यात्रा कर रही महिलाओं और युवतियों के लिए यह भी एक तरह से मॉलेस्टेशन है. दिल्ली मेट्रो को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी से बचाया जा सके. इससे पहले एक कपल अश्लील हरकत करता हुआ नजर आया था. इस वीडियो में एक कपल खुलेआम किस करता हुआ नजर आया था. इसके बाद स्कर्ट टॉप में एक लड़की का पंजाबी गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. लड़की ने मास्क पहन रखा था.

  • Why doesn't delhi metro take action on this illiterate, he is troubling the female passenger and other passengers standing there, this is a kind of molestation and @OfficialDMRC should take strict action on this pic.twitter.com/bER4AtKeJY

    — Shalini kumawat ( हिन्द की नारी ) (@ShaliniKumawat0) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः DTC Bus Issue: महिलाओं के आरोप - सीएम की कार्रवाई के बाद भी महिला यात्रियों को देख कर ड्राइवर नहीं रोकते बस

पिछले कुछ माह से मेट्रो में इस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग हिट्स और लाइक पाने के लिए मेट्रो के अंदर तरह-तरह के एक्टिविटी कर रहे हैं. कुछ माह पहले एक लड़की ने बिकिनी पहनकर मेट्रो में यात्रा की थी. वह काफी चर्चा में आई थी. तब दिल्ली मेट्रो ने भी एडवाइजरी जारी की थी कि लोग यात्रा करते समय नियमों का पालन करें. उसके बाद दो लड़के स्कर्ट टॉप पहनकर मेट्रो में यात्रा करते हुए नजर आए थे. उन लड़कों के पास लेडीज हैंडबैग भी थे. इसके बाद एक युवक का लड़की के बगल में बैठकर अश्लील हरकत करते हुए नजर आया था. दिल्ली मेट्रो की ओर से भी इस बारे में एडवाइजरी जारी कर की जा चुकी है कि लोग यात्रा करते समय अश्लील हरकतें न करें.

ये भी पढ़ेंः Opposition Unity: दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार, खरगे-केजरीवाल समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में वीडियो बनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में युवक द्वारा रील बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. शालिनी कुमावत नाम की एक यूजर ने युवक द्वारा सलमान खान के गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें युवक दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की भीड़ भाड़ के बीच घुसकर वीडियो बना रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो में महिला यात्री भी सफर कर रही हैं और वह असहज महसूस कर रही हैं.

शालिनी कुमावत ने लिखा है कि मेट्रो में यात्रा कर रही महिलाओं और युवतियों के लिए यह भी एक तरह से मॉलेस्टेशन है. दिल्ली मेट्रो को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी से बचाया जा सके. इससे पहले एक कपल अश्लील हरकत करता हुआ नजर आया था. इस वीडियो में एक कपल खुलेआम किस करता हुआ नजर आया था. इसके बाद स्कर्ट टॉप में एक लड़की का पंजाबी गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. लड़की ने मास्क पहन रखा था.

  • Why doesn't delhi metro take action on this illiterate, he is troubling the female passenger and other passengers standing there, this is a kind of molestation and @OfficialDMRC should take strict action on this pic.twitter.com/bER4AtKeJY

    — Shalini kumawat ( हिन्द की नारी ) (@ShaliniKumawat0) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः DTC Bus Issue: महिलाओं के आरोप - सीएम की कार्रवाई के बाद भी महिला यात्रियों को देख कर ड्राइवर नहीं रोकते बस

पिछले कुछ माह से मेट्रो में इस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग हिट्स और लाइक पाने के लिए मेट्रो के अंदर तरह-तरह के एक्टिविटी कर रहे हैं. कुछ माह पहले एक लड़की ने बिकिनी पहनकर मेट्रो में यात्रा की थी. वह काफी चर्चा में आई थी. तब दिल्ली मेट्रो ने भी एडवाइजरी जारी की थी कि लोग यात्रा करते समय नियमों का पालन करें. उसके बाद दो लड़के स्कर्ट टॉप पहनकर मेट्रो में यात्रा करते हुए नजर आए थे. उन लड़कों के पास लेडीज हैंडबैग भी थे. इसके बाद एक युवक का लड़की के बगल में बैठकर अश्लील हरकत करते हुए नजर आया था. दिल्ली मेट्रो की ओर से भी इस बारे में एडवाइजरी जारी कर की जा चुकी है कि लोग यात्रा करते समय अश्लील हरकतें न करें.

ये भी पढ़ेंः Opposition Unity: दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार, खरगे-केजरीवाल समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं से करेंगे मुलाकात

For All Latest Updates

TAGGED:

Delhi metro
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.