ETV Bharat / state

Girl stabbed in Lado Sarai: 'ऑफिस में होने वाली बातचीत और दोस्ती को प्यार समझ बैठा था आरोपी, एक साल से कर रहा था मानसिक रूप से प्रताड़ित' - aiims delhi

Unsafe delhi दिल्ली में सरफिरे आशिक के द्वारा चाकूबाजी का शिकार हुई युवती ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई है. पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने ऑफिस में होने वाली कैजुअल बातचीत को प्यार समझ लिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे मानसिक रूप से करीब एक साल से प्रताड़ित कर रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 10:32 PM IST

नई दिल्ली: बुधवार को लाडो सराय में एक युवक ने एक लड़की पर चाकू से एक के बाद एक कर कई दफा वार किए थे. पीड़िता को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया था जहां उसके 13 गहरे घावों का इलाज किया गया. पीड़िता की स्थिति शनिवार को सामान्य हुई. हालत स्टेबल होने के बाद पीड़िता ने पुलिस को घटना को लेकर बयान दिया.

दोस्ती को समझ बैठा प्यार: पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दोनों के बीच दोस्ती थी. आरोपी उसके दोस्ती को प्यार समझने लगा. इसके चलते वह हर बात पर उसे टोकता था और वक्त बेवक्त कार्यालय में अक्सर उसका मोबाइल फोन उठाकर चेक करने लगता था. मना करने पर झगड़ा शुरू कर देता था और धमकी देने लगता था. आरोपी पीड़िता के वाट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम समेत विभिन्न सोशल मीडिया खातों पर भी नजर रखता था. उसे वक्त बेवक्त काल व मैसेज किया करता था.

वहीं पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पीड़िता करीब ढ़ाई साल पहले लाजपत नगर स्थित एक निजी कंपनी में काम करने गई थी. वहां आरोपी पहले से ही काम करता था. एक साथ काम करने के चलते ही दोनों के बीच दोस्ती हो गई, दोनों साथ में आफिस में खाना खा लेते और बात कर लेते थे. आरोपी इसी बात का फायदा उठाने लगा. वह अक्सर छोटी-छोटी बातों पर टोका टाकी करने लगा. पीड़िता उसका विरोध करती तो वह आक्रामक हो जाता था. उससे परेशान होकर पीड़िता ने करीब छह माह पहले लाजपत नगर से नौकरी छोड़ दी थी.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने युवती को मारा चाकू, शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर पहले भी दी थी जान से मारने की धमकी

जल्दी ही घर जा सकेगी पीड़िता: एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाजरत युवती को लेकर चिकित्सकों ने कहा कि पीड़िता के शरीर पर करीब 15 घाव हैं, लेकिन ये अब उतने गहरे नहीं हैं. पीड़िता ने खुद को बचाने की भी काफी कोशिश की थी, जिससे इसके हाथों पर भी काफी घाव हैं. वर्तमान में पीड़िता की एक सर्जरी की जा चुकी है और वह जल्द स्वस्थ होकर घर जा सकेगी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: कई ऑपरेशन के बाद अब लड़की की हालत स्थिर, सरफिरे आशिक ने शरीर पर किए थे 13 वार

नई दिल्ली: बुधवार को लाडो सराय में एक युवक ने एक लड़की पर चाकू से एक के बाद एक कर कई दफा वार किए थे. पीड़िता को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया था जहां उसके 13 गहरे घावों का इलाज किया गया. पीड़िता की स्थिति शनिवार को सामान्य हुई. हालत स्टेबल होने के बाद पीड़िता ने पुलिस को घटना को लेकर बयान दिया.

दोस्ती को समझ बैठा प्यार: पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दोनों के बीच दोस्ती थी. आरोपी उसके दोस्ती को प्यार समझने लगा. इसके चलते वह हर बात पर उसे टोकता था और वक्त बेवक्त कार्यालय में अक्सर उसका मोबाइल फोन उठाकर चेक करने लगता था. मना करने पर झगड़ा शुरू कर देता था और धमकी देने लगता था. आरोपी पीड़िता के वाट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम समेत विभिन्न सोशल मीडिया खातों पर भी नजर रखता था. उसे वक्त बेवक्त काल व मैसेज किया करता था.

वहीं पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पीड़िता करीब ढ़ाई साल पहले लाजपत नगर स्थित एक निजी कंपनी में काम करने गई थी. वहां आरोपी पहले से ही काम करता था. एक साथ काम करने के चलते ही दोनों के बीच दोस्ती हो गई, दोनों साथ में आफिस में खाना खा लेते और बात कर लेते थे. आरोपी इसी बात का फायदा उठाने लगा. वह अक्सर छोटी-छोटी बातों पर टोका टाकी करने लगा. पीड़िता उसका विरोध करती तो वह आक्रामक हो जाता था. उससे परेशान होकर पीड़िता ने करीब छह माह पहले लाजपत नगर से नौकरी छोड़ दी थी.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने युवती को मारा चाकू, शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर पहले भी दी थी जान से मारने की धमकी

जल्दी ही घर जा सकेगी पीड़िता: एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाजरत युवती को लेकर चिकित्सकों ने कहा कि पीड़िता के शरीर पर करीब 15 घाव हैं, लेकिन ये अब उतने गहरे नहीं हैं. पीड़िता ने खुद को बचाने की भी काफी कोशिश की थी, जिससे इसके हाथों पर भी काफी घाव हैं. वर्तमान में पीड़िता की एक सर्जरी की जा चुकी है और वह जल्द स्वस्थ होकर घर जा सकेगी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: कई ऑपरेशन के बाद अब लड़की की हालत स्थिर, सरफिरे आशिक ने शरीर पर किए थे 13 वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.