नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते मजदूरपेशा के लोग दिल्ली की सड़कों पर पैदल चलकर अपने गांव तक जाने का सफर तय कर रहे है. ऐसे में दिल्ली पुलिस एक अनोखी पहल लेकर आई है. पुलिस लोगों को खाना खिला कर यह अपील कर रही है कि-
कृपया लॉकडाउन में पैदल अपने गांव ना जाए , उनके रहने और खाने का इंतजाम दिल्ली पुलिस करेगी.
एसएचओ ने की लोगों से अपील
गुड़गांव से दिल्ली आने वाले हाईवे पर मजदूरों की तदाद बढ़ती गई. ऐसे में वसंतकुंज साउथ थाने के एसएचओ ने लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया. साथ ही एसएचओ ने लोगों से अपील की कि उनकी तरफ से सभी लोगों को स्कूल में रहने और दोनों वक्त के खाने का इंतजाम किया जाएगा. इस मुहिम के तहत स्थानीय एसएचओ ने लगभग हजारों लोगों को खाना बांटा. कुछ लोग ऐसे भी मिले जिन्होंने दिल्ली पुलिस के इस अपील को माना और पलायन के फैसले को वापस ले लिया.
लोग कर रहे पुलिस को धन्यवाद
पूरे भारत में लॉकडाउन होने के बाद से लोगों के पास ना तो रोजगार रहा ना ही जेब में पैसे रहे. ऐसी स्थिति में ये लोग घर जाने को मजबूर है. यहांतक की ट्रांसपोर्ट सिस्टम पूरी तरीके से बंद है. इसी बीच दिल्ली पुलिस महिपालपुर के रास्ते जो लोग पलायन कर रहे हैं, उनके लिए मुफ्त खाने और पीने का इंतजाम कर रही है. लोग यहां पर कुछ पल आराम कर दिल्ली पुलिस को धन्यवाद कर रहे हैं
सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा गया ख्याल
इस परिस्थिति में दिल्ली पुलिस ने सराहनीय कदम उठाए हैं. जहां लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. वही पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.