नई दिल्लीः दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस टीम ने घरों से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने 20 लाख के सोने के आभूषण 11 लाख रुपये नकदी और एक कार बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजीव तोमर और परविंदर मलिक के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में वसंत कुंज और आसपास के क्षेत्रों में डीडीए फ्लैटों में चोरी के संबंध में कई कॉल प्राप्त की गई थी. आरोपी फ्लैटों को निशाना बना रहे थे. शिकायतकर्ता निखिल अग्रवाल ने वसंत कुंज थाने में बताया कि उनका परिवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास घर से निकला था. जब भी शाम 6 बजे के आसपास वापस आए, तो दरवाजा और अलमीरा टूटे हुए मिले और 30 लाख के आभूषण और 50 लाख नगदी गायब थे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी नरेश कुमार यादव ने बसंत कुंज साउथ थाने के एसएचओ अजय सिंह नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई जसवीर सिंह, पीएसआई अक्षय, एएसआई रामनिवास, हेड कॉन्स्टेबल मुनेश, कॉन्स्टेबल जगप्रवेश, संदीप और प्रवीण को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें:-भलस्वा डेरी में पिकेट ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी को बदमाशों ने मारी गोली
जांच के दौरान टीम में आरोपी व्यक्ति के बारे में सुराग पाने के लिए तकनीकी और मैनुअल पहलू पर काम किया. टीम को आरोपी व्यक्तियों के प्रवेश और निकास मार्गों पर नजर रखने का भी काम दिया गया था. इस दौरान पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अमित उर्फ परविंदर को वसंत कुंज इलाके से कोरोला अल्टिस कार सहित गिरफ्तार कर लिया.
तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद की गई. पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी संजीव तोमर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से सोने के आभूषण और 11 लाख की नकदी बरामद कर ली गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.