ETV Bharat / state

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का होगा विस्तार, इन रूटों पर चलाने की है तैयारी - Vande Bharat Express Train rout

राजस्थान के अजमेर से जयपुर के रास्ते दिल्ली कैंट तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट का विस्तार किया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बहुत जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन पंचाब के चंडीगढ़ तक किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 12, 2023, 12:53 PM IST

नई दिल्लीः ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी है, अब सोनीपत, पानीपत, अंबाला और चंडीगढ़ के लोगों को भी वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलेगी. रेलवे की ओर से राजस्थान के अजमेर से जयपुर के रास्ते दिल्ली कैंट तक चलने वाली ट्रेन के रूट का विस्तार किया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बहुत जल्द ही इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन पंचाब के चंडीगढ़ तक किया जाएगा.

अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच अप्रैल से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (20977) का संचालन किया जा रहा है. यह वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर रुकती है. सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन अजमेर से चलती है, सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली कैंट पहुंचती है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक लोगों की मांग पर इस ट्रेन के रूट में विस्तार किए जाने की तैयारी कर ली गई है. बहुत जल्द ही यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोनीपत, पानीपद, अंबाला के रास्ते चंडीगढ़ तक चलाई जाएगी. इसके लिए अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है. बहुत जल्द इस ट्रेन के संचालन की तिथि निर्धारित की जा सकती है. इससे लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी.

अब तक देश में 34 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 24 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक साथ नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रोनों को हरी झंडी दिखाई थी. इसमें उदयपुर-जयपुर वंदेभारत, तिरुनेवलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस, हैदराबाद-बेंगलुरू वंदे भारत एक्सप्रेस, विजयवाड़ा–चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना- हावड़ा वंदेभारत, कासरगोड- तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस, राउरकेला- भुवनेश्वर – पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, जमानगर- अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

साल 2019 से हुई थी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत: बता दें कि पहले से 25 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. सबसे पहले वाराणसी– नई दिल्ली के बीच 18 फरवरी 2019 को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ था. नई दिल्ली के श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए 3 अक्टूबर 2019 को दूसरी वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हुआ था.

30 सितंबर 2022 को मुंबई सेंट्रल से गांधी नगर के बीच तीसरी वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हुआ था. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन में न्यूनतम किराया 1,000 हजार रुपये है. वंदे भारत ट्रेन तेज करीब 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. जल्द गंतव्य तक पहुंचा देती है. सुविधाएं भी ठीक हैं, जिससे यात्री इस ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं.

नई दिल्लीः ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी है, अब सोनीपत, पानीपत, अंबाला और चंडीगढ़ के लोगों को भी वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलेगी. रेलवे की ओर से राजस्थान के अजमेर से जयपुर के रास्ते दिल्ली कैंट तक चलने वाली ट्रेन के रूट का विस्तार किया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बहुत जल्द ही इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन पंचाब के चंडीगढ़ तक किया जाएगा.

अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच अप्रैल से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (20977) का संचालन किया जा रहा है. यह वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर रुकती है. सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन अजमेर से चलती है, सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली कैंट पहुंचती है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक लोगों की मांग पर इस ट्रेन के रूट में विस्तार किए जाने की तैयारी कर ली गई है. बहुत जल्द ही यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोनीपत, पानीपद, अंबाला के रास्ते चंडीगढ़ तक चलाई जाएगी. इसके लिए अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है. बहुत जल्द इस ट्रेन के संचालन की तिथि निर्धारित की जा सकती है. इससे लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी.

अब तक देश में 34 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 24 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक साथ नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रोनों को हरी झंडी दिखाई थी. इसमें उदयपुर-जयपुर वंदेभारत, तिरुनेवलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस, हैदराबाद-बेंगलुरू वंदे भारत एक्सप्रेस, विजयवाड़ा–चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना- हावड़ा वंदेभारत, कासरगोड- तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस, राउरकेला- भुवनेश्वर – पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, जमानगर- अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

साल 2019 से हुई थी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत: बता दें कि पहले से 25 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. सबसे पहले वाराणसी– नई दिल्ली के बीच 18 फरवरी 2019 को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ था. नई दिल्ली के श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए 3 अक्टूबर 2019 को दूसरी वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हुआ था.

30 सितंबर 2022 को मुंबई सेंट्रल से गांधी नगर के बीच तीसरी वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हुआ था. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन में न्यूनतम किराया 1,000 हजार रुपये है. वंदे भारत ट्रेन तेज करीब 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. जल्द गंतव्य तक पहुंचा देती है. सुविधाएं भी ठीक हैं, जिससे यात्री इस ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.