नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चोरी छुपे जानवरों को वाहनों में भरकर ले जाने के मामले की शिकायतें आती रहती हैं. सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें इस तरह की तस्करी के खिलाफ एक्शन भी लेती हैं. ऐसा ही एक मामला सेंट्रल जोन इलाके में सामने आया है. जिसमें पुलिस कंट्रोल रूम की टीम ने कार्रवाई करते हुए मारुति वैन से छह बछड़ों को बरामद किया है. वैन को जब्त करते हुए आरोपी ड्राइवर को पकड़कर संबंधित डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया गया.
डीसीपी पीसीआर आनंद मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सेंट्रल जोन इलाके में तैनात पीसीआर की टीम को करीब पौने तीन बजे सूचना मिली कि आईपी डिपो बस स्टैंड सराय काले खां से आईटीओ की तरफ एक मारुति वैन जा रही है. वाहन में बछड़ों को भरकर रखा गया हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया ने दो मोबाइल फोन नष्ट कर डिजिटल सबूत मिटाने की बात स्वीकारी, CBI ने दी जानकारी
सूचना मिलते ही पीसीआर की पुलिस टीम ने जानवरों से भरी मारुति वैन को पीछा करके आईपी डिपो बस स्टैंड के पास पकड़ लिया. जिसके अंदर से आधा दर्जन बछड़े बरामद किए गए. पुलिस की टीम ने मारुति वैन और बछड़े को DSPCA ( दिल्ली सोसायटी फॉर प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स ) डिपार्टमेंट को सौंप दिया. मारुति वैन चला रहे ड्राइवर की पहचान राशिद के रूप में हुई जो उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके का रहने वाला है.
ड्राइवर को डीएसपीसीए डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया गया. डीसीपी पीसीआर आनंद मिश्रा का कहना है कि पीसीआर के पुलिसकर्मी हमेशा अलर्ट रहते हैं. किसी तरह की कोई सूचना मिलने पर पहुंच कर तुरंत कार्रवाई की जाती है.