नई दिल्ली: अरुण जेटली के दुखद निधन के बाद बीजेपी कार्यालय में शोक छाया हुआ है. सभी बड़े नेता अरुण जेटली की मृत्यु से बहुत दुखी है. केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के साथ-साथ अरुण जेटली के मित्र सुहेल सेठ ने भी जेटली के निधन पर शोक जताया है.
अरुण जेटली के जाने के बाद बीजेपी के सभी बड़े नेता दुखी हैं. पार्टी के अंदर माहौल गमगीन हैं. अरुण जेटली के मित्र और परिवार के लोग भी दुखी हैं.
थावरचंद गहलोत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि अरुण जेटली की कमी पार्टी के अंदर कोई नहीं भर पाएगा. यह एक अपूरणीय क्षति है.
हौसले और तेज दिमाग के नेता थे अरुण जेटली
गहलोत ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए जिस तरह से अरुण जेटली ने काम किया है. वो सराहनीय है. जीएसटी, बैंक रिफॉर्म, एनपीए, नोटबंदी जैसे निर्णयों को लेना दर्शाता है कि अरुण जेटली का व्यक्तित्व क्या था.
बुलंद हौसले और तेज दिमाग के नेता थे अरुण जेटली. ब्रेव डिसीजन लेने के लिए हमेशा अरुण जेटली को याद किया जाएगा.
अरुण जेटली के मित्र सुहेल सेठ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा देश ने एक ऐसा नेता खोया है जो अपने काम के लिए कर्तव्यनिष्ठ था और हमेशा काम करता रहता था. मैंने एक अच्छा दोस्त खोया है.