नई दिल्ली : तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain Video) का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो को बीजेपी ने बुधवार सुबह जारी किया है. इसके बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Union Minister Meenakshi Lekhi) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की चिंता नहीं है. उन्होंने राजधानी को उगाही का अड्डा बना दिया है.
उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल के अंदर का वीडियो देखा, जिसमें सत्येंद्र जैन को वीआईपी सुविधाएं (VIP facilities In Jail) दी जा रही है. यह देखकर मन बहुत दुखी होता है. इस तरह के लोग ना सिर्फ राजनीति को बदनाम करते हैं, बल्कि राजनीति में काम करने वाले लोगों की छवि को भी खराब करते हैं.
लेखी ने कहा कि एक व्यक्ति जिसके ऊपर अलग-अलग आरोपों को लेकर कार्रवाई चल रही है और वह जेल में कैद में है. उसके बावजूद उसे मंत्री पद से नहीं हटाया जा रहा है. वह व्यक्ति जेल में बैठकर ना सिर्फ उगाही का काम कर रहा है, बल्कि सभी वीवीआईपी सुविधाओं को लेकर मौज कर रहा है. कुछ लोग सेवा में रखे गए हैं. पैक्ड भोजन होटल और रेस्टोरेंट से आ रहा है. वहीं, सत्येंद्र जैन के पैरों का जो व्यक्ति मालिश कर रहा है वह खुद पोस्को एक्ट का आरोपी है.
सरकारी सुविधाओं का दुरुपयोग का आरोप
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन 30 मई से जेल के अंदर है. यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी नियमों के अनुसार अगर वह 48 घंटे तक हिरासत में रहता है, तो उसे सस्पेंड कर दिया जाता है. ऐसे में सरकारी कर्मचारी या अधिकारी को महज 30% सैलरी ही सरकार की तरफ से दी जाती है.
उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन पिछले 6 महीने से जेल की सलाखों के पीछे हैं. मेरे पास दिल्ली सरकार का नोटिफिकेशन है. जिसमें स्पष्ट रूप से जानकारी दी गई है कि दिल्ली सरकार के मंत्री और नेता विपक्ष को क्या-क्या सरकारी सुविधाएं क्या सैलरी और क्या क्या भत्ते दिए जायेंगे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार न्यायाधीश को कोरोना के इलाज में लगे 17 लाख रुपये का भुगतान करेः हाईकोर्ट
बिधूड़ी ने कहा कि सत्येंद्र जैन जेल की सलाखों के पीछे है तो नियमों का उल्लंघन कर हर महीने उन्हें 18000 रुपए कांस्टीट्यूएंसी एलाउंस दिया जा रहा है. जैन जब जेल में है और मैं अपनी विधानसभा में जा ही नहीं सकते तो उन्हें कांस्टीट्यूएंसी अलाउंस क्यों दिया जा रहा है. पिछले 5 महीने से दिल्ली सरकार सत्येंद्र जैन के बैंक अकाउंट में जमा करा रही है. दिल्ली सरकार के द्वारा मंत्रियों स्पीकर डिप्टी स्पीकर के साथ नेता विपक्ष को हर महीने 4000 रुपए अपने घर पर आने वाले अतिथियों के चाय नाश्ते के लिए दिए जाते हैं. जब सत्येंद्र जैन जेल की सलाखों के पीछे है, उनसे मिलने कोई नहीं गया तो उन्हें यह भत्ता क्यों दिया जा रहा है. साथ ही ये भी कहा कि सत्येंद्र जैन को 1000 रुपए डेली अलाउंस के रूप में दिल्ली सरकार द्वारा दिया जा रहा है. जबकि वह पिछले 5 महीने से जेल में है.
ये भी पढ़ें : बीजेपी ने जारी किया सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो, होटल का खाना खाते दिखे मंत्री