ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार पर बरसे धर्मेंद्र प्रधान, कहा- एमसीडी चुनाव में शिक्षक दे बीजेपी का साथ

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 10:16 PM IST

सेंटर फॉर सोशल डेवलपमेंट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एक सभा को संबोधित किया और दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेज से आए शिक्षकों की समस्याओं को सुना. साथ ही एमसीडी चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की.

delhi news hindi
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कहा कि जल्द अरविंद केजरीवाल सरकार की ठगाई और पाखंड उजागर होगा. दिल्ली के खर्चे अन्य राज्यों की तुलना में 60 फीसदी भी नहीं है, लेकिन बावजूद उसके 12 कॉलेजों के शिक्षकों का वेतन भी सरकार नहीं दे पाई है. एमसीडी चुनाव में शिक्षक भाजपा का साथ दें, जहां शिक्षक जाएंगे वहां समाज जाएगा. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाद सभा के कार्यकर्म में दिल्ली की सह-प्रभारी डॉ अलका गुर्जर भी उपस्थित थीं.

उन्होंने शिक्षकों से संवाद के दौरान अरविंद केजरीवाल सरकार पर दिल्ली की जनता के भरोसे का खून करने का आरोप लगाया. केजरीवाल सरकार ने शराब नीति से जिस तरह भ्रष्टाचार किया है, उसे दिल्ली वाले कभी नहीं भूलेंगे. इस सरकार ने शिक्षा के फंड से चेहरा चमकाने का काम किया है.

delhi news hindi
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षकों से अपील की कि वह दिल्ली एमसीडी चुनाव में भाजपा को अपना समर्थन दें, क्योंकि शिक्षक जिस दिशा में जाएंगे समाज भी उसी दिशा में जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने जो काम किया है, वह किसी भी सरकार में नहीं हो पाया. दिल्ली में एक ऐसी सरकार बैठी है, जिसे समाज से कोई मतलब नहीं है. शिक्षा का सिर्फ दिखावा करते हैं. अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहित आर्थिक आधार पर मोदी सरकार ने सभी को मुख्य विकासधारा में जोड़ने का काम किया है. दिल्ली सरकार ने शिक्षकों की एक भी समस्या का समाधान नहीं किया. कभी शिक्षकों की बात तक नहीं सुनी. दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक कई बार अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के पास गए, लेकिन उन्हें खाली हाथ वापस आना पड़ा. लेकिन हम आपके साथ मिलकर आपकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे और आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.

delhi news hindi
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

ये भी पढ़ें : CBI ने सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत को बताया एक्सीडेंट

उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा को लेकर पूरी तरह से समझौता किया जा रहा है. स्कूल शिक्षा हो या फिर हायर शिक्षा की बात हो, दिल्ली सरकार की 50 फीसदी जिम्मेदारी है. लेकिन केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाने की कोशिश करती रही है. दिल्ली के खर्चे अन्य राज्यों की तुलना में 60 फीसदी भी नहीं है, लेकिन बावजूद उसके 12 कॉलेजों के शिक्षको का वेतन भी सरकार नहीं दे पा रही है.

ये भी पढ़ें : बादाम नहीं मिलने से आसमान नहीं टूट पड़ेगा, 2 माह से जिंदा हैं जैन..., पढ़ें कोर्ट में तिहाड़ का पक्ष

नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कहा कि जल्द अरविंद केजरीवाल सरकार की ठगाई और पाखंड उजागर होगा. दिल्ली के खर्चे अन्य राज्यों की तुलना में 60 फीसदी भी नहीं है, लेकिन बावजूद उसके 12 कॉलेजों के शिक्षकों का वेतन भी सरकार नहीं दे पाई है. एमसीडी चुनाव में शिक्षक भाजपा का साथ दें, जहां शिक्षक जाएंगे वहां समाज जाएगा. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाद सभा के कार्यकर्म में दिल्ली की सह-प्रभारी डॉ अलका गुर्जर भी उपस्थित थीं.

उन्होंने शिक्षकों से संवाद के दौरान अरविंद केजरीवाल सरकार पर दिल्ली की जनता के भरोसे का खून करने का आरोप लगाया. केजरीवाल सरकार ने शराब नीति से जिस तरह भ्रष्टाचार किया है, उसे दिल्ली वाले कभी नहीं भूलेंगे. इस सरकार ने शिक्षा के फंड से चेहरा चमकाने का काम किया है.

delhi news hindi
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षकों से अपील की कि वह दिल्ली एमसीडी चुनाव में भाजपा को अपना समर्थन दें, क्योंकि शिक्षक जिस दिशा में जाएंगे समाज भी उसी दिशा में जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने जो काम किया है, वह किसी भी सरकार में नहीं हो पाया. दिल्ली में एक ऐसी सरकार बैठी है, जिसे समाज से कोई मतलब नहीं है. शिक्षा का सिर्फ दिखावा करते हैं. अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहित आर्थिक आधार पर मोदी सरकार ने सभी को मुख्य विकासधारा में जोड़ने का काम किया है. दिल्ली सरकार ने शिक्षकों की एक भी समस्या का समाधान नहीं किया. कभी शिक्षकों की बात तक नहीं सुनी. दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक कई बार अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के पास गए, लेकिन उन्हें खाली हाथ वापस आना पड़ा. लेकिन हम आपके साथ मिलकर आपकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे और आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.

delhi news hindi
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

ये भी पढ़ें : CBI ने सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत को बताया एक्सीडेंट

उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा को लेकर पूरी तरह से समझौता किया जा रहा है. स्कूल शिक्षा हो या फिर हायर शिक्षा की बात हो, दिल्ली सरकार की 50 फीसदी जिम्मेदारी है. लेकिन केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाने की कोशिश करती रही है. दिल्ली के खर्चे अन्य राज्यों की तुलना में 60 फीसदी भी नहीं है, लेकिन बावजूद उसके 12 कॉलेजों के शिक्षको का वेतन भी सरकार नहीं दे पा रही है.

ये भी पढ़ें : बादाम नहीं मिलने से आसमान नहीं टूट पड़ेगा, 2 माह से जिंदा हैं जैन..., पढ़ें कोर्ट में तिहाड़ का पक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.