नई दिल्ली: कोरोना संक्रमित अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन अभी जिंदा है और AIIMS में उसका इलाज चल रहा है. छोटा राजन को पिछले दिनों कोरोना होने के बाद 26 अप्रैल को AIIMS में भर्ती करवाया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा है.
राजन (61) 2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद अपनी गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. मुंबई में उसके खिलाफ दर्ज सभी मामले सीबीआई को स्थानांतरित कर दिए गए है और उस पर मुकदमा चलाने के लिए विशेष अदालत गठित की गई है.