नई दिल्ली: दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले डॉक्टरों ने अस्पतालों के लिए हाउस टैक्स समायोजन और बेहतर कामकाज की परिस्थितियों समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को विरोध मार्च निकाला. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से निकाले गए इस मार्च में दिल्ली के हजारों डॉक्टर शामिल हुए.
यह मार्च सुबह सात बजे से बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से शुरू होकर राजघाट पहुंचा, जिसके बाद इसका समापन हुआ. इस दौरान एक पदाधिकारी ने कहा कि दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के एक डॉक्टरों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही. हमारी मांगों पर विचार किया जाए हमारी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए. आजकल स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ देशभर में हिंसा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसको लेकर केंद्र सरकार कानून बनाए. साथ ही नर्सिंग होम पंजीकरण के लिए व्यावहारिक सुरक्षा मानदंड भी तय किए जाएं.
वहीं, दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अश्वनी डालमिया ने बताया कि डॉक्टर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति लगातार हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं. सरकार को इसपर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. साथ ही नर्सिंग होम के लिए हाउस टैक्स फैक्टर का समायोजन भी किया जाए. इसके अलावा बेहतर कार्य परिस्थितियां, उचित प्रबंधन आदि पर भी ध्यान दिया जाए, ताकि हम सुचारू रूप से कार्य कर सकें. इन्हीं मांगों को लेकर हमने यह विरोध मार्च निकाला है.
यह भी पढ़ें-AQI Level in Delhi: दिल्ली में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, जानें आपके इलाके का हाल
यह भी पढ़ें-RED LIGHT ON CAMPAIGN : रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान पर जानें क्या कहती है दिल्ली की जनता ?