नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगों में साजिश रचने के आरोप में दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में पूरक चार्जशीट दाखिल की है. स्पेशल सेल ने चार्जशीट में उमर खालिद, शरजील इमाम और फैजान खान को आरोपी बनाया है. इस मामले पर कड़कड़डूमा कोर्ट कल यानि 23 नवंबर को सुनवाई करेगा.
स्पेशल सेल ने यूएपीए की धारा 13, 16, 17, और 18 के अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 109, 124ए, 147,148,149, 153ए, 186, 201, 212, 295, 302, 307, 341, 353, 395, 419, 420, 427, 435, 436, 452, 454, 468, 471 और 43 के अलावा आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 और प्रिवेंशन आफ डेमेज टू पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत आरोप लगाए गए हैं.
17 सितंबर को चार्जशीट पर संज्ञान लिया था
पिछले 17 सितंबर को कोर्ट ने उमर खालिद, शरजील इमाम और फैजान खान को छोड़कर 15 आरोपियों के खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. चार्जशीट में 24 फरवरी के व्हाट्सऐप चैट का हवाला दिया गया है, जिस दिन उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों की शुरुआत हुई थी. उस समय मुख्य साजिशकर्ता जमीनी कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश जारी कर रहे थे. साजिशकर्ताओं ने व्हाट्सऐप के जरिये सीलमपुर और जाफराबाद में हिंसा को भड़काने का काम किया था. 25 स्थानों पर विरोध प्रदर्शनों के लिए 25 व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए गए थे. ये साजिशकर्ता ये जताने की कोशिश कर रहे थे कि वे नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों के ग्रुप हैं, लेकिन इन ग्रुप के जरिए वे हिंसा को भड़काने के लिए लोगों को उकसा रहे थे.
ताहिर हुसैन को मुख्य आरोपी बनाया
स्पेशल सेल ने ताहिर हुसैन को मुख्य आरोपी बनाया है. ताहिर हुसैन के अलावा जिन्हें आरोपी बनाया गया है उनमें मोहम्मद परवेज अहमद, मोहम्मद इलियास, खालिद सैफी, शादाब अहमद, नताशा नरवाल, देवांगन कलीता, तसलीम अहमद, सलीम मलिक, मोहम्मद सलीम खान और अतहर खान के नाम शामिल हैं. बता दें कि दिल्ली दंगों में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी और काफी लोग घायल हुए थे. उमर खालिद को एक दूसरे एफआईआर में आरोपी बनाया गया है और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.