नई दिल्ली: डीयू में सत्र 2019 - 20 के लिए दाखिला प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरु होगी. इस बार डीयू में स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल, पीएचडी कोर्स में 15 अप्रैल से 7 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. वहीं कट ऑफ की तारीख अभी जारी नहीं की गई है. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...
बता दें कि 20 मई से एडमिशन पोर्टल को एक बार फिर से दो हफ्तों के लिए खोला जाएगा. छात्र अपने अंक आसानी से अपडेट कर सकेंगे. बता दें कि शुक्रवार को दाखिला समिति की बैठक में दाखिला प्रक्रिया के संभावित तारीख को तय किया गया.
बारहवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट और नंबर को अपडेट करने के लिए एडमिशन पोर्टल को दोबारा 20 मई से खोला जाएगा. छात्रों को नंबर अपडेट करने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना आए उसको ध्यान में रखते हुए 2 हफ्ते का समय दिया जाएगा.
वहीं एडमिशन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू ) प्रशासन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के संपर्क में हैं. जिससे कि डीयू सीबीएसई के डेटाबेस का उपयोग कर सके. डेटाबेस के जरिए छात्रों की मार्कशीट और सर्टिफिकेट आसानी से वेरीफाई की जा सकेगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू करने के साथ ही इस बार छात्रों को राहत देने वाले कुछ बदलाव किए गए हैं. जहां बीते वर्ष तक स्ट्रीम बदलने में 5 फ़ीसदी अंक तक कट जाते थे. लेकिन इस बार नियम में बदलाव किया जा रहा है. जिसमें अब साइंस से कॉमर्स या कॉमर्स से आर्ट्स में जाने पर 5 फ़ीसदी की जगह 2 फ़ीसदी अंक ही कटेंगे प्रशासन के इस कदम से छात्रों को काफी फायदा मिलेगा.
पिछले कुछ वर्षों से एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज (ईसीए) और स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले कट ऑफ जारी होने के बाद शुरू होते थे. लेकिन इस बार ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी को कट ऑफ से डीलिंक किया गया है. इस बार ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी में दाखिले के लिए ट्रायल की शुरुआत 20 मई से होगी.
कोटे के तहत एडमिशन लेने वाले छात्रों को किसी भी तरीके की समस्या ना आए. इसको लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन कॉलेजों को ग्रीवेंस कमेटी में सभी प्रतिनिधियों को शामिल करने के लिए कहेगा. जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और नॉर्थ ईस्ट के प्रतिनिधि ग्रीवेंस कमेटी में शामिल होंगे. जिससे कि इन कैटेगरी के छात्रों को होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या का हल किया जा सके.