नई दिल्ली: हाथरस में हुआ गैंगरेप, पीड़िता की मौत और फिर पुलिस द्वारा रात के ढाई बजे शव का अंतिम संस्कार करने को लेकर देशभर में आक्रोश है. कांग्रेस पार्टी इसे लेकर भाजपा और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ-साथ केंद्र पर भी हमलावर है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें कांग्रेस नेता उदित राज, जयकिशन और अमृता धवन ने सरकार और प्रशासन को निशाने पर लिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में उदित राज ने कहा कि इस घटना से अंग्रेजी हुकूमत की याद आती है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने जब भगत सिंह को फांसी पर लटकाया, तो उनका शव परिजनों को न देकर जला दिया था. ऐसा ही हाथरस की गैंगरेप पीड़िता के साथ हुआ है. उसका शव परिजनों को नहीं दिया गया, पुलिस ने आनन-फानन में खुद ही जला दिया.
'रामराज के दावे पर सवाल'
उदित राज ने कहा कि हम यह मानते हैं कि हमारे लिए भाजपा और आरएसएस अंग्रेज हैं और हम उनके लिए गुलाम हैं. उन्होंने कहा कि आज एक लाइन तो खिंच ही गई है, वरना ऐसी घटना कहां कहीं देखने को मिलती है. हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हुई ऐसी और घटनाओं का उदित राज ने जिक्र किया. योगी सरकार के रामराज के दावे को लेकर भी उदित राज ने सवाल उठाया.
उदित राज ने कहा-
इनकी जो रामराज की कल्पना है, उसकी प्रयोगशाला में इन्हें दलितों को शुद्र बनाना है. मारपीट करके उन्हें गुलाम का अहसास कराना है. ये सब खत्म करने के लिए सामाजिक परिवर्तन की जरूरत होगी, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है कि न्यायपालिका और पुलिस प्रशासन को दुरुस्त किया जाए.