नई दिल्ली: वाहन चोरी करने वाले दो युवकों को कनॉट प्लेस पुलिस ने पिकेट जांच के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान निखिल कुमार और भरत शर्मा के रूप में की गई है. इनके पास से चोरी की एक स्कूटी बरामद की गई है, जो सराय रोहिल्ला इलाके से बीते एक अप्रैल को चोरी की गई थी. पुलिस इनके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने पीछा कर किया गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी विकास कुमार के अनुसार, बीते 1 अप्रैल को एसआई ओमवीर सिंह कुछ पुलिसकर्मियों के साथ चेम्सफोर्ड रोड के पास पिकेट जांच कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्कूटी पर 2 युवकों को संदिग्ध अवस्था में आते हुए देखा. उन्होंने जब स्कूटी को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. जांच में पता चला कि इनके पास मौजूद स्कूटी सराय रोहिल्ला इलाके से चोरी की गई है. इस बाबत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- विकासपुरी पुलिस की गिरफ्त में दो बदमाश, चोरी की स्कूटी और दो मोबाइल बरामद
खबर ये भी है-ढाबा संचालक पर गोली चलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, शराब पीने से मना करने पर की थी फायरिंग
सराय रोहिल्ला थाने में दर्ज थी FIR
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह सराय रोहिल्ला इलाके से इस स्कूटी को चोरी करके ले जा रहे थे. पुलिस ने जब थाने से इस बाबत जानकारी जुटाई तो पता चला कि उनके यहां से 1 अप्रैल को ही यह बाइक चोरी की गई है. सराय रोहिल्ला थाना पुलिस को इनकी गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है. आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी पुलिस खंगाल रही है.