नई दिल्ली: जम्मू कशमीर और श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल उत्तर रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए दो ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जिससे इससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. त्योहार के चलते नियमित ट्रेनों में यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है. ऐसे में भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जम्मू तवी-नई दिल्ली के बीच अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दो ट्रिप लगाएगी.
ट्रेन नंबर 04046, जम्मू तवी-नई दिल्ली अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को जम्मू तवी से रात्रि 08:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04045, नई दिल्ली-जम्मू तवी अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, एक दिसंबर को नई दिल्ली से सुबह 9:15 बजे प्रस्थान कर शाम 06:10 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में लुधियाना और अम्बाला कैंट स्टेशनों पर रुकेगी.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने आगे बताया कि इसके अलावा ट्रेन नंबर 04033 नई दिल्ली-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी दो ट्रिप लगाएगी. यह 27 अक्टूबर को नई दिल्ली से रात्रि 11:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:55 बजे शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04034 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक दिसंबर को शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से रात्रि 10:05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी स्टेशन पर पर रुकेगी.
यह भी पढ़ें-AQI Level in Delhi: दिल्ली में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, इस दिन से सुधार होने की उम्मीद
यह भी पढ़ें-Special Ramleela of Janakpuri : दिल्ली में इस जगह सिर्फ 5 दिनों तक चलती है रामलीला महज