नई दिल्ली: कोरोना के संक्रमण का खतरा अब दिल्ली के अस्पतालों में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ पर मंडरा रहा है. कई अस्पतालों के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं. कैंसर का इलाज करने वाले दिल्ली सरकार के दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट के कई मेडिकल स्टाफ में भी अब तक कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
सबसे पहले एक डॉक्टर हुए थे संक्रमित
नया मामला भी इसी कैंसर इंस्टिट्यूट से जुड़ा है. इस अस्पताल के दो और नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले इसी अस्पताल के एक डॉक्टर समेत चार मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल इसी हफ्ते सबसे पहले इस अस्पताल में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए. बताया गया कि इस डॉक्टर के भाई यूके से आए थे, जिनसे उन्हें संक्रमण हुआ.
अब तक 6 लोग कोरोना पॉजिटिव
उस पहले डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब तक इस अस्पताल से डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ में से करीब 67 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें कई की रिपोर्ट्स आनी बाकी है. लेकिन जितनी रिपोर्ट आई है उसके अनुसार इस अस्पताल के कुल 6 मेडिकल स्टाफ अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
मरीजों की सुरक्षा बड़ी चुनौती
गौर करने वाली बात यह है कि इस अस्पताल में कैंसर के मरीजों का इलाज होता है और जिस तरह कोरोना का संक्रमण यहां पर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अस्पताल में एडमिट मरीजों की सुरक्षा भी शक के दायरे में है. इसलिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है की सभी मरीजों को जल्द से जल्द दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करके पूरे अस्पताल को सैनिटाइज कराया जाए.