ETV Bharat / state

Lakhpati Didi Yojana: 2 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाएगी मोदी सरकार, जानें दिल्ली की लड़कियों की राय - delhi news

PM मोदी ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया. उन्होंने इस दौरान 2 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाने की बात कही. इस योजना को लेकर क्या कहती है दिल्ली की युवतियां देखिए इस रिपोर्ट में...

2 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाने का सरकार का लक्ष्य
2 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाने का सरकार का लक्ष्य
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 8:10 PM IST

2 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाने का सरकार का लक्ष्य

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिला सशक्तीकरण को लेकर बात की. पीएम ने कहा कि आज भारत की महिलाएं हर एक क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रही है. बैंकों से लेकर आंगनबाड़ियों तक, ऐसा कोई मंच नहीं है जिसमें उनका योगदान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि गांवों में आज बैंक वाली दीदी हैं, आंगनबाड़ी वाली दीदी हैं, दवा देने वाली दीदी हैं और अब उनका सपना है कि गांव-गांव में लखपति दीदी हों, इसके लिए सरकार ने एक नई योजना शुरू करने का फैसला किया है.

हरेक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी: पीएम मोदी के इस योजना को लेकर युवतियों ने बताया कि आज देश में काफी विकास हो रहा है. महिला सशक्तीकरण को लेकर जो सरकार ने भरोसा दिया था उसके तहत काफी अच्छी योजनाएं चलाई जा रही है. ग्रामीण इलाकों में महिलाएं पढ़ाई कर रही है. अपना स्टार्टअप शुरू कर रही है. इसके अलावा कई ऐसी योजना है, जो महिलाओं को आगे बढ़ा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. हालांकि युवतियों का ये भी कहना है कि ग्रामीण इलाकों में अभी भी कुछ महिलाएं पीछे हैं.

2 करोड़ दीदी को लखपति बनाने की योजना: केंद्र सरकार ने 2 करोड़ दीदी को लखपति बनाने की योजना का ऐलान किया. इस योजना के तहत 15 हजार महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को ड्रोन चलाने और मरम्मत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. युवतियों ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं की बढ़ोतरी के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. आज देश की राष्ट्रपति भी एक महिला है. आज हवाई जहाज, बस, ट्रैन अब महिलाएं चला रही हैं. महिलाओं की भागीदारी देश के लिए अहम हिस्सा होती है. केंद्र की तरफ से जो भी कोशिश की जा रही है अच्छा प्रयास है.

ये भी पढ़ें:

  1. Independence Day 2023 : पिछले 10 साल में स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के 10 अलग-अलग लुक, देखें तस्वीरें
  2. Independence Day 2023: पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें- देशवासियों की जगह परिवारजन

2 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाने का सरकार का लक्ष्य

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिला सशक्तीकरण को लेकर बात की. पीएम ने कहा कि आज भारत की महिलाएं हर एक क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रही है. बैंकों से लेकर आंगनबाड़ियों तक, ऐसा कोई मंच नहीं है जिसमें उनका योगदान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि गांवों में आज बैंक वाली दीदी हैं, आंगनबाड़ी वाली दीदी हैं, दवा देने वाली दीदी हैं और अब उनका सपना है कि गांव-गांव में लखपति दीदी हों, इसके लिए सरकार ने एक नई योजना शुरू करने का फैसला किया है.

हरेक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी: पीएम मोदी के इस योजना को लेकर युवतियों ने बताया कि आज देश में काफी विकास हो रहा है. महिला सशक्तीकरण को लेकर जो सरकार ने भरोसा दिया था उसके तहत काफी अच्छी योजनाएं चलाई जा रही है. ग्रामीण इलाकों में महिलाएं पढ़ाई कर रही है. अपना स्टार्टअप शुरू कर रही है. इसके अलावा कई ऐसी योजना है, जो महिलाओं को आगे बढ़ा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. हालांकि युवतियों का ये भी कहना है कि ग्रामीण इलाकों में अभी भी कुछ महिलाएं पीछे हैं.

2 करोड़ दीदी को लखपति बनाने की योजना: केंद्र सरकार ने 2 करोड़ दीदी को लखपति बनाने की योजना का ऐलान किया. इस योजना के तहत 15 हजार महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को ड्रोन चलाने और मरम्मत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. युवतियों ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं की बढ़ोतरी के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. आज देश की राष्ट्रपति भी एक महिला है. आज हवाई जहाज, बस, ट्रैन अब महिलाएं चला रही हैं. महिलाओं की भागीदारी देश के लिए अहम हिस्सा होती है. केंद्र की तरफ से जो भी कोशिश की जा रही है अच्छा प्रयास है.

ये भी पढ़ें:

  1. Independence Day 2023 : पिछले 10 साल में स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के 10 अलग-अलग लुक, देखें तस्वीरें
  2. Independence Day 2023: पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें- देशवासियों की जगह परिवारजन
Last Updated : Aug 15, 2023, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.