नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिला सशक्तीकरण को लेकर बात की. पीएम ने कहा कि आज भारत की महिलाएं हर एक क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रही है. बैंकों से लेकर आंगनबाड़ियों तक, ऐसा कोई मंच नहीं है जिसमें उनका योगदान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि गांवों में आज बैंक वाली दीदी हैं, आंगनबाड़ी वाली दीदी हैं, दवा देने वाली दीदी हैं और अब उनका सपना है कि गांव-गांव में लखपति दीदी हों, इसके लिए सरकार ने एक नई योजना शुरू करने का फैसला किया है.
हरेक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी: पीएम मोदी के इस योजना को लेकर युवतियों ने बताया कि आज देश में काफी विकास हो रहा है. महिला सशक्तीकरण को लेकर जो सरकार ने भरोसा दिया था उसके तहत काफी अच्छी योजनाएं चलाई जा रही है. ग्रामीण इलाकों में महिलाएं पढ़ाई कर रही है. अपना स्टार्टअप शुरू कर रही है. इसके अलावा कई ऐसी योजना है, जो महिलाओं को आगे बढ़ा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. हालांकि युवतियों का ये भी कहना है कि ग्रामीण इलाकों में अभी भी कुछ महिलाएं पीछे हैं.
2 करोड़ दीदी को लखपति बनाने की योजना: केंद्र सरकार ने 2 करोड़ दीदी को लखपति बनाने की योजना का ऐलान किया. इस योजना के तहत 15 हजार महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को ड्रोन चलाने और मरम्मत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. युवतियों ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं की बढ़ोतरी के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. आज देश की राष्ट्रपति भी एक महिला है. आज हवाई जहाज, बस, ट्रैन अब महिलाएं चला रही हैं. महिलाओं की भागीदारी देश के लिए अहम हिस्सा होती है. केंद्र की तरफ से जो भी कोशिश की जा रही है अच्छा प्रयास है.
ये भी पढ़ें: