ETV Bharat / state

शाहदरा से मोबाइल स्नैचिंग मामले में 2 गिरफ्तार, किशोरी से की थी लूट - mobile snatching case in Shahdara

mobile snatching case in Shahdara; शाहदरा पुलिस ने दो मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. दोनों ने 16 नवंबर को विवेक विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीकानेर स्वीट्स के पास से 19 साल की लड़की का मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2023, 2:41 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के विवेक विहार इलाके से लड़की का मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल और अपराध में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कस्तूरबा नगर निवासी 24 वर्षीय भगत राम और ज्वाला नगर निवासी 22 वर्षीय मोहित के तौर पर हुई है.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि, "16 नवंबर को विवेक विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीकानेर स्वीट्स के पास स्कूटी सवार दो बदमाशों ने 19 साल की लड़की का मोबाइल छीन लिया था और फरार हो गए थे. इस मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए विवेक विहार थाने की टीम में शामिल हेड कांस्टेबल मनीष कुमार हेड कांस्टेबल संदीप एसआई यशपाल सिंह को लगाया गया.

टीम का सुपरविजन विवेक विहार थाना के एसएचओ नरेंद्र सिंह ने किया. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें लड़की के साथ स्नैचिंग की पूरी वारदात कैद थी, सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलीजेंस के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान हो गई और उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी मोहित के पास से लड़की का मोबाइल बरामद हुआ है, जबकि भगत राम के पास से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी मोहित और भगत राम दोनों पेशेवर अपराधी हैं, भगतराम के खिलाफ 12 आपराधिक मामले पहले से दर्ज है. जबकि मोहित के खिलाफ 6 आपराधिक मामला दर्ज है.

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के विवेक विहार इलाके से लड़की का मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल और अपराध में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कस्तूरबा नगर निवासी 24 वर्षीय भगत राम और ज्वाला नगर निवासी 22 वर्षीय मोहित के तौर पर हुई है.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि, "16 नवंबर को विवेक विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीकानेर स्वीट्स के पास स्कूटी सवार दो बदमाशों ने 19 साल की लड़की का मोबाइल छीन लिया था और फरार हो गए थे. इस मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए विवेक विहार थाने की टीम में शामिल हेड कांस्टेबल मनीष कुमार हेड कांस्टेबल संदीप एसआई यशपाल सिंह को लगाया गया.

टीम का सुपरविजन विवेक विहार थाना के एसएचओ नरेंद्र सिंह ने किया. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें लड़की के साथ स्नैचिंग की पूरी वारदात कैद थी, सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलीजेंस के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान हो गई और उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी मोहित के पास से लड़की का मोबाइल बरामद हुआ है, जबकि भगत राम के पास से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी मोहित और भगत राम दोनों पेशेवर अपराधी हैं, भगतराम के खिलाफ 12 आपराधिक मामले पहले से दर्ज है. जबकि मोहित के खिलाफ 6 आपराधिक मामला दर्ज है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.