नई दिल्ली/गाजियाबादः देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए प्रशासन ने शानदार पहल की है. ट्रेन के शुरू होने के दो हफ्ते यानी 6 नवंबर तक किसी प्रकार की कोई पेनल्टी यात्रियों पर नहीं लगेगी. दरअसल, यात्रियों को शुरुआत में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके मद्देनजर एनसीआरटीसी ने यह कदम उठाया है. माना जा रहा है कि यात्रियों को सिस्टम समझने में कुछ वक्त लगेगा.
मेट्रो की तरह जुर्माना लगाने का प्रावधानः नमो भारत में मेट्रो की तर्ज पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है. उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन से गाजियाबाद स्टेशन तक का टिकट लेता है और दुहाई तक होकर वापस गाजियाबाद आरटीएस स्टेशन या साहिबाबाद स्टेशन उतरता हैं तो फिलहाल किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगेगा.
एनसीईआरटीसी अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआत में लोग नमो भारत को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में अभी यात्री सिस्टम से भी पूरी तरह से वाकिफ नहीं है. इसीलिए कुछ वक्त की छूट दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि अधिकतर लोग घूमने के लिए रैपिड रेल में यात्रा कर रहे हैं.
6 नवंबर के बाद लगेगा जुर्मानाः बताया जा रहा है कि 6 नवंबर के बाद अगर यात्री फर्जीवाड़ा करेंगे तो जैसे ही एएफसी गेट से एग्जिट करने के लिए टिकट स्कैन करेगा क्रॉस का लाल निशान आ जाएगा. इससे नियमों का उल्लंघन करने वाले पकड़ में आसानी से आ जाएंगे. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए ही नमो भारत की शुरुआत की गई है. ऐसे में इसको समझने में लोगों को थोड़ा वक्त लगेगा. सभी प्रकार की पेनल्टी को शुरुआत के 15 दोनों के लिए सिस्टम से हटा रखा है. सेम स्टेशन से एग्जिट करने पर 20 रुपए की पेनल्टी लगेगी.
"अभी सिस्टम की शुरुआत हुई है. ऐसे में 15 दिन तक किसी प्रकार की यात्रियों पर पेनल्टी नहीं लगाई जाएगी. अवधि पूरी होने के बाद सिस्टम द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर पेनल्टी लगेगी." -पुनीत वत्स, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, एनसीआरटीसी
बता दें, 21 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ने नमो भारत रेल का उद्घाटन किया था. उद्घाटन के बाद हर दिन करीब दस हजार लोग देश की पहली रैपिड रेल के सफर का आनंद ले रहे हैं. केवल गाजियाबाद ही नहीं दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों से लोग रैपिड रेल की यात्रा करने के लिए पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
- रफ्तार ही नहीं तकनीक में 'नमो भारत रैपिड रेल' है आगे, गलत हरकत को पहचानकर अलर्ट करेंगे एआई से लैस कैमरे
- Namo Bharat Rail: देश की पहली रैपिड रेल के टिकट का दाम जारी, 'नमो भारत' के प्रीमियम क्लास में सफर के लिए देना होगा दोगुना
- जानें कैसी है भारत की पहली रैपिड रेल, बनेंगे आठ ऐसे कॉरिडोर, हर कॉरिडोर पर खर्च होंगे करीब 30 हजार करोड़!
- Rapid Rail: एनसीआरटीसी के एमडी ने कहा- लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए एनसीआरटीसी कर रही ऑटो और डीटीसी बस की व्यवस्था