ETV Bharat / state

Train Running Late: कोहरे का कहर, घंटों लेट चल रहीं ट्रेनें, यात्रा से पहले चेक करें लिस्‍ट - ट्रेनों के परिचालन पर कोहरे का प्रभाव

राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे और ठंड से जनजीवन प्रभावित है. घने कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन (Trains running late due to dense fog) पर भी पड़ रहा है. कोहरे के चलते उत्तर रेलवे क्षेत्र में 30 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

train running late due to fog
train running late due to fog
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Jan 10, 2023, 12:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी है. घने कोहरे और शीतलहर से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर भी दिख रहा है. किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो, इसी के मद्देनजर ट्रेनों को कम रफ्तार पर चलाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली से छूटने और आने वाली 30 से अधिक ट्रेनें आज मंगलवार को लेट हैं (Trains running late due to dense fog).

ये ट्रेनें चल रही हैं लेट:

ट्रेन नंबरट्रेन का नामदेरी (घेंटे में)
02569 दरभंगा-न्यू दिल्ली क्लोन स्पेशल 3 घंटे
12801पुरी-न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस2 घंटे 45 मिनट
12556बटिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 9 घंटे 30 मिनट
12565दरभंगा-न्यू दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस1 घंटे 30 मिनट
12471बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस1 घंटे 30 मिनट
11057छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस2 घंटे 15 मिनट
12415 इंदौर-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस1 घंटे
12391 राजगिरी-न्यू दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस2 घंटे 50 मिनट
12483मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस6 घंटे 15 मिनट
02563बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल2 घंटे 30 मिनट
12451कानपुर सेंट्रल-न्यू दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस1 घंटे 15 मिनट
12553सहरसा-न्यू दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस1 घंटे
12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस3 घंटे 45 मिनट
12417प्रयागराज-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस1 घंटे 30 मिनट
12225आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस 5 घंटे 30 मिनट
12367भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस1 घंटे 30 मिनट
12393राजेंद्र नगर टर्मिनल-न्यू दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस1 घंटे
15658 कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल4 घंटे 30 मिनट
1609 उदयपुर सिटी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट
12414जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस2 घंटे 30 मिनट
22437 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस3 घंटे
14205 प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस 3 घंटे
14015रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट
14207 प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस 2 घंटे
12226लखनऊ-न्यू दिल्ली मेल 1 घंटे 15 मिनट
12701छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हैदराबाद हुसैन सागर एक्सप्रेस 2 घंटे
22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस2 घंटे
12919अंबेडकरनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे
12615एमजीआर-चेन्नई सेंट्रल न्यू दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस2 घंटे
12723 हैदराबाद टेकन नमोली-न्यू दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस2 घंटे 30 मिनट
18238अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस1 घंटे
12904अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल1 घंटे 30 मिनट

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द (Train Canceled Due To Fog) कर दिया गया है. जिससे घने कोहरे के कारण किसी प्रकार का कोई हादसा न हो सके. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर 2022 से 24 जनवरी 2023 के बीच 48 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

ठंड ने अब लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी है. ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को घंटों ठिठुरना पड़ रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण और ठंड के कारण बहुत सारे यात्रि अति आवश्यक कार्य होने पर ही यात्रा कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से जिस तरह से तापमान में गिरावट आई है, तब से रेल यात्रियों की संख्या में भी कमी आयी है. ठंड और घने कोहरे के कारण प्रतिदिन ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लग रहा है और अधिकांश ट्रेन 2 घंटे 4 घंटे और कई ट्रेन तो पांच 5 घंटे तक विलंब से चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के तापमान में मामूली सुधार, सर्द हवाओं के साथ धुंध ने बढ़ाई परेशानी

नई दिल्ली: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी है. घने कोहरे और शीतलहर से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर भी दिख रहा है. किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो, इसी के मद्देनजर ट्रेनों को कम रफ्तार पर चलाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली से छूटने और आने वाली 30 से अधिक ट्रेनें आज मंगलवार को लेट हैं (Trains running late due to dense fog).

ये ट्रेनें चल रही हैं लेट:

ट्रेन नंबरट्रेन का नामदेरी (घेंटे में)
02569 दरभंगा-न्यू दिल्ली क्लोन स्पेशल 3 घंटे
12801पुरी-न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस2 घंटे 45 मिनट
12556बटिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 9 घंटे 30 मिनट
12565दरभंगा-न्यू दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस1 घंटे 30 मिनट
12471बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस1 घंटे 30 मिनट
11057छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस2 घंटे 15 मिनट
12415 इंदौर-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस1 घंटे
12391 राजगिरी-न्यू दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस2 घंटे 50 मिनट
12483मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस6 घंटे 15 मिनट
02563बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल2 घंटे 30 मिनट
12451कानपुर सेंट्रल-न्यू दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस1 घंटे 15 मिनट
12553सहरसा-न्यू दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस1 घंटे
12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस3 घंटे 45 मिनट
12417प्रयागराज-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस1 घंटे 30 मिनट
12225आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस 5 घंटे 30 मिनट
12367भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस1 घंटे 30 मिनट
12393राजेंद्र नगर टर्मिनल-न्यू दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस1 घंटे
15658 कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल4 घंटे 30 मिनट
1609 उदयपुर सिटी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट
12414जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस2 घंटे 30 मिनट
22437 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस3 घंटे
14205 प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस 3 घंटे
14015रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट
14207 प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस 2 घंटे
12226लखनऊ-न्यू दिल्ली मेल 1 घंटे 15 मिनट
12701छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हैदराबाद हुसैन सागर एक्सप्रेस 2 घंटे
22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस2 घंटे
12919अंबेडकरनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे
12615एमजीआर-चेन्नई सेंट्रल न्यू दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस2 घंटे
12723 हैदराबाद टेकन नमोली-न्यू दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस2 घंटे 30 मिनट
18238अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस1 घंटे
12904अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल1 घंटे 30 मिनट

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द (Train Canceled Due To Fog) कर दिया गया है. जिससे घने कोहरे के कारण किसी प्रकार का कोई हादसा न हो सके. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर 2022 से 24 जनवरी 2023 के बीच 48 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

ठंड ने अब लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी है. ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को घंटों ठिठुरना पड़ रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण और ठंड के कारण बहुत सारे यात्रि अति आवश्यक कार्य होने पर ही यात्रा कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से जिस तरह से तापमान में गिरावट आई है, तब से रेल यात्रियों की संख्या में भी कमी आयी है. ठंड और घने कोहरे के कारण प्रतिदिन ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लग रहा है और अधिकांश ट्रेन 2 घंटे 4 घंटे और कई ट्रेन तो पांच 5 घंटे तक विलंब से चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के तापमान में मामूली सुधार, सर्द हवाओं के साथ धुंध ने बढ़ाई परेशानी

Last Updated : Jan 10, 2023, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.