ETV Bharat / state

IPL का दिल्ली में पहला मैच आज, गुजरात से होगी भिड़ंत, ट्रैफिक पुलिस ने की विशेष तैयारी - इंडियन प्रीमियर लीग

आईपीएल 2023 का राजधानी दिल्ली में पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जा रहा है. चूंकि आज महावीर जयंती को लेकर छुट्टी रहेगी. ऐसे में अधिक से अधिक दर्शकों के मैच देखने के लिए पहुंचने की संभावना है. इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष तैयारी की है ताकि पहुंचने और यहां से निकलने के लिए लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 11:06 AM IST

Updated : Apr 4, 2023, 1:27 PM IST

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का दिल्ली में मंगलवार को पहला मैच हो रहा है. शाम 7:30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और गुजरात के बीच यह मैच खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली और गुजरात की टीम आपस में भिड़ेगी. बता दें कि दिल्ली में तीन साल बाद आईपीएल का मैच होने जा रहा है. चूंकि आज महावीर जयंती की छुट्टी भी है. ऐसे में होम ग्राउंड पर दिल्ली की टीम को सपोर्ट करने के लिए भारी तादाद में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है. इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस काफी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दर्शकों के लिए आसपास के इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है.

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे के बीच और रात 10:00 से 12:00 के बीच स्टेडियम के आसपास कंजेक्शन मिल सकता है. खासकर दिल्ली गेट, राजघाट, आईपी फ्लाईओवर, मथुरा रोड, तिलक मार्ग, सिकंदर रोड, जवाहर लाल नेहरु मार्ग, नेताजी सुभाष चंद्र मार्ग और रिंग रोड पर आईपी फ्लाईओवर से शांति वन के बीच ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. छुट्टी का दिन होने की वजह से शाम को ऑफिस से घर लौटने वालों की भीड़ तो कम होगी लेकिन दर्शकों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके कारण मैच शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद कुछ देर स्टेडियम के आसपास भी सड़कों पर ट्रैफिक कनेक्शन देखने को मिल सकता है.

दर्शकों की भीड़ इसलिए भी बढ़ सकती है क्योंकि दिल्ली के स्टेडियम में इस बार दिल्ली का सामना गुजरात की टीम से है और दिल्ली का यह होम ग्राउंड है. ऐसे में दिल्ली को सपोर्ट करने के लिए दर्शकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. ऐसी संभावना जताई जा रही है और दर्शकों में काफी उत्साह भी है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कड़ी एडवाइजरी जारी की गई है.

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दिल्ली में हो रहे आईपीएल मैच को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ट्रैफिक को लेकर दिल्ली के चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो लोगों को सुरक्षित तरीके से रोड क्रॉस करवाने में मदद करेंगे. इस दौरान अवैध पार्किंग पर भी सख्ती से रोक लगाई जाएगी. इसके साथ ही मैच के दौरान स्टेडियम से लेकर मेट्रो स्टेशन पर भीड़ देखने को भी मिल सकती है. खासकर दिल्ली गेट और स्टेशन पर मैच से पहले और मैच खत्म होने के बाद भीड़ बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ेंः Heavy Rainfall : उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आंधी, जानें मौसम का हाल

डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में 4, 11, 20,29 अप्रैल और 6 और 13 मई को होने वाले आईपीएल मैचों के दौरान सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो स्टेशन की टाइमिंग को 20 मिनट से लेकर आधे घंटे तक बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा मंडी हाउस कश्मीरी गेट, कीर्ति नगर, राजीव चौक, लाजपत नगर जैसे प्रमुख इंटरचेंज स्टेशनों पर भी सामान्य समय से अधिक देर तक चलने वाली ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएंगी और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर एक्स्ट्रा स्टाफ और टोकन बिल्डिंग मशीनों का भी इंतजाम किया गया है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े और स्टेशन पर भीड़ भाड़ भी ना हो सके. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दर्शकों के लिए आसपास के इलाकों में पार्किंग के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढे़ंः Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत, सामने आए 293 नए मामले

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का दिल्ली में मंगलवार को पहला मैच हो रहा है. शाम 7:30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और गुजरात के बीच यह मैच खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली और गुजरात की टीम आपस में भिड़ेगी. बता दें कि दिल्ली में तीन साल बाद आईपीएल का मैच होने जा रहा है. चूंकि आज महावीर जयंती की छुट्टी भी है. ऐसे में होम ग्राउंड पर दिल्ली की टीम को सपोर्ट करने के लिए भारी तादाद में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है. इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस काफी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दर्शकों के लिए आसपास के इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है.

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे के बीच और रात 10:00 से 12:00 के बीच स्टेडियम के आसपास कंजेक्शन मिल सकता है. खासकर दिल्ली गेट, राजघाट, आईपी फ्लाईओवर, मथुरा रोड, तिलक मार्ग, सिकंदर रोड, जवाहर लाल नेहरु मार्ग, नेताजी सुभाष चंद्र मार्ग और रिंग रोड पर आईपी फ्लाईओवर से शांति वन के बीच ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. छुट्टी का दिन होने की वजह से शाम को ऑफिस से घर लौटने वालों की भीड़ तो कम होगी लेकिन दर्शकों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके कारण मैच शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद कुछ देर स्टेडियम के आसपास भी सड़कों पर ट्रैफिक कनेक्शन देखने को मिल सकता है.

दर्शकों की भीड़ इसलिए भी बढ़ सकती है क्योंकि दिल्ली के स्टेडियम में इस बार दिल्ली का सामना गुजरात की टीम से है और दिल्ली का यह होम ग्राउंड है. ऐसे में दिल्ली को सपोर्ट करने के लिए दर्शकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. ऐसी संभावना जताई जा रही है और दर्शकों में काफी उत्साह भी है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कड़ी एडवाइजरी जारी की गई है.

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दिल्ली में हो रहे आईपीएल मैच को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ट्रैफिक को लेकर दिल्ली के चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो लोगों को सुरक्षित तरीके से रोड क्रॉस करवाने में मदद करेंगे. इस दौरान अवैध पार्किंग पर भी सख्ती से रोक लगाई जाएगी. इसके साथ ही मैच के दौरान स्टेडियम से लेकर मेट्रो स्टेशन पर भीड़ देखने को भी मिल सकती है. खासकर दिल्ली गेट और स्टेशन पर मैच से पहले और मैच खत्म होने के बाद भीड़ बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ेंः Heavy Rainfall : उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आंधी, जानें मौसम का हाल

डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में 4, 11, 20,29 अप्रैल और 6 और 13 मई को होने वाले आईपीएल मैचों के दौरान सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो स्टेशन की टाइमिंग को 20 मिनट से लेकर आधे घंटे तक बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा मंडी हाउस कश्मीरी गेट, कीर्ति नगर, राजीव चौक, लाजपत नगर जैसे प्रमुख इंटरचेंज स्टेशनों पर भी सामान्य समय से अधिक देर तक चलने वाली ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएंगी और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर एक्स्ट्रा स्टाफ और टोकन बिल्डिंग मशीनों का भी इंतजाम किया गया है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े और स्टेशन पर भीड़ भाड़ भी ना हो सके. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दर्शकों के लिए आसपास के इलाकों में पार्किंग के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढे़ंः Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत, सामने आए 293 नए मामले

Last Updated : Apr 4, 2023, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.