नई दिल्ली/नोएडा : हर वर्ष की भांति इस साल भी नोएडा ट्रैफिक विभाग की तरफ से ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. नोएडा के चिल्ला बॉर्डर स्थित पार्क पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर ट्रैफिक विभाग के पुलिसकर्मी और अधिकारी के साथ ही अन्य लोग भी उपस्थित रहे. श्रद्धांजलि के दौरान लोगों ने दो मिनट का मौन रखा. साथ ही उपस्थित लोगों को ट्रैफिक के नियम के प्रति जागरूक किया गया.
बता दें कि हर साल ट्रैफिक विभाग की तरफ से नवंबर माह में यातायात पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है. इस पखवाड़े में लोगों को ट्रैफिक के नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही कई तरह के कार्यक्रम भी किए जाते हैं. ट्रैफिक विभाग की तरफ से सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के प्रति संवेदना व्यक्त किया जाता है और श्रद्धांजलि भी दी जाती है. इसके तहत रविवार को नोएडा के सेक्टर-14a स्थिति चिल्ला बॉर्डर पर कैंडल जलाकर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः आवारा कुत्ते ने एक साल की बच्ची का चेहरा नोच खाया, सर्जरी के लिए चाइल्ड पीजीआई रेफर
ट्रैफिक के प्रति जागरूकता और समाजसेवी का काम करने वाली रजनी ने श्रद्धांजलि सभा के दौरान कहा कि हर एक आम नागरिक का दायित्व है कि वह ट्रैफिक नियमों को खुद ही पालन करें. जब तक हर व्यक्ति नियमों को खुद पालन नहीं करेगा तब तक दुर्घटनाओं में कमी नहीं आएगी. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चलते ही हादसे का जन्म होता है. एक हादसे से एक परिवार एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि उस से जुड़े हुए तमाम लोग प्रभावित होते हैं, इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करना चाहिए.
ये भी पढ़ें : पूर्व सांसद महाबल मिश्रा कांग्रेस का साथ छोड़ आप में हुए शामिल, जानिए इनका सियासी सफर