नई दिल्ली/नोएडा: त्योहारों को देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने रूट डायवर्जन सहित अन्य निर्देशों के संबंध में एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि धनतेरस, दीपावली एवं भैयादूज पर्व पर शहर के विभिन्न बाजारों में वाहनों की अधिकता के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन किया जाएगा.
त्योहारों के मद्देनजर ट्रैफिक विभाग ने तमाम रास्तों पर रूट डायवर्जन किया गया है. रूट डायवर्जन किए गए स्थानों में अटटा मार्किट, इन्दिरा मार्किट, सेक्टर 18 मार्किट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल एवं आसपास के सभी मार्गों को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है. नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर वाहनों पर विधिक कार्यवाही की जाएगी.
अट्टापीर चौक से कार मार्केट सेक्टर-28 एवं अट्टा चौक से अट्टापीर तक दोपहर 2 बजे से ई रिक्शा/ऑटो/टैम्पों का आवागमन पूर्णता प्रतिबन्धित रहेगा, जो पूर्व से ही लागू है. आमजन व वाहन चालक अटटा मार्किट, इन्दिरा मार्किट, ब्रहमपुत्र मार्किट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल आदि में आने वाले व्यक्ति अपने वाहनों को डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल के अन्दर स्थित पार्किंग में तथा इसके अतिरिक्त सेक्टर 18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर शॉपिंग इत्यादि कार्य कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन रात इतने ही बजे तक...
लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर के आसपास मुख्य मार्गों को नो पार्किंग जोन बनाया गया है. नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा पाये जाने पर ई-चालान काटा जाएगा तथा वाहन को मार्ग से नहीं हटाये जाने पर क्रेन से उठा लिया जाएगा.
अटटा मार्किट सेक्टर 27, इन्दिरा मार्किट सेक्टर 27, सेक्टर 18, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्किट सेक्टर 28, लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर, शॉपरिक्स मॉल, होशियारपुर, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना एवं दादरी पर आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा.
डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि त्योहारों के दौरान अत्यधिक ट्रैफिक का दबाव सड़कों पर रहता है. इसे देखते हुए डायवर्जन सहित अन्य कदम उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी वाहन चालक धनतेरस, दीपावली एवं भैयादूज पर्व पर यातायात पुलिस को सहयोग दें. यातायात सम्बन्धी असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं. असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप