नई दिल्ली: सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस पर सरकार द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत 'अमृत कलश यात्रा' का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम सोमवार और मंगलवार को विजय चौक पर आयोजित होगा जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. इसके कारण सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक नई दिल्ली इलाके में यातायात प्रभावित रहने की संभावना है. एडवाइजरी के अनुसार, जब तक अत्यंत आवश्यक न हो, निम्नलिखित सड़कों से बचने की सलाह दी गई है.
- राउंड अबाउट (आर/ए) शांति पथ/कौटिल्य मार्ग
- निवासी पटेल चौक - भिंडर प्वाइंट जंक्शन
- आर/ए - जीपीओ (गोल डाक खाना)
- अरबिंदो चौक
- आर/ए - राम मनोहर लोहिया अस्पताल
- आर/ए जीआरजी (गुरुद्वारा रकाबगंज)
-निवासी मोतीलाल नेहरू प्लेस
-निवासी मंडी हाउस
- निवासी फ़िरोज़ शाह/अशोका रोड
- निवासी राजा जी मार्ग - निवासी फ़िरोज़ शाह रोड/केजी मार्ग
- आर/ए मार्च जनपथ
-महादेव रोड
- निवासी राजेंद्र प्रसाद रोड/जनपथ
- निवासी पटेल चौक
बसों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल
दिल्ली में इस मेगा इवेंट को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए, बसों की पार्किंग स्थलों के रूप में विशिष्ट क्षेत्र आवंटित किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं
- आईजीआई स्टेडियम बसें पार्किंग
- किसान घाट बसें पार्किंग
-रामलीला ग्राउंड बसें पार्किंग
चेक कर लें ट्रैफिक रूट्स
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जो लोग इंडिया गेट, केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, साउथ ब्लॉक, वायुसेना भवन, विज्ञान भवन, नॉर्थ ब्लॉक, निर्माण भवन आदि जगह पर जाने वाले हैं वो समय से ही घर से निकले. वहीं, पटेल चौक, भिंडर पॉइंट जंक्शन, जीपीओ, अरविंदो चौक जैसे रूट्स को डायवर्जन किया गया है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने ये उम्मीद जताई है कि इस दौरान मेट्रो में लोगों की संख्या अधिक रहने वाली है. पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. ऐसे में लोगों को अपनी पहचान पत्र साथ रखने की सलाह दी गई है.
-
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 30 और 31 अक्टूबर, 2023 को विजय चौक पर 'मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा' के दृष्टिगत विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/31qY72DBcW
">यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 29, 2023
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 30 और 31 अक्टूबर, 2023 को विजय चौक पर 'मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा' के दृष्टिगत विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/31qY72DBcWयातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 29, 2023
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 30 और 31 अक्टूबर, 2023 को विजय चौक पर 'मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा' के दृष्टिगत विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/31qY72DBcW
जानकारी के अनुसार विजय चौक पर आयोजित 'मेरी माटी मेरा देश' के दो-दिवसीय समापन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 36 राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों से 20 हजार से अधिक अमृत कलश यात्री विशेष रूप से समर्पित ट्रेनों, बसों और स्थानीय परिवहन जैसे परिवहन के विभिन्न साधनों के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे. ये अमृत कलश यात्री दो शिविरों- गुड़गांव स्थित धनचिरी शिविर और दिल्ली स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास शिविर- में ठहरेंगे.
31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम होगा, जो सभी के लिए खुला रहेगा. शाम 4 बजे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत कलश यात्रियों और राष्ट्र को संबोधित करेंगे, उन वीरों को याद करेंगे जिन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने और समृद्ध बनाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.