नई दिल्ली: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे. इस समय दो अल्पसंख्यक लड़कियों को अगवा कर उनका जबरन निकाह कराने की खबर है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने भारत सरकार समेत तमाम अन्य संस्थाओं से मदद की अपील की है.
अत्याचार से दुखी कमेटी अध्यक्ष ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार से वह बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ पाक के पीएम विश्वास दिला रहे हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं. दूसरी तरफ दो और लड़कियां अगवा कर ली गई हैं.
एक अंजली नाम की लड़की को सिंध प्रांत से अगवा किया गया है. लेकिन एसपी दावा कर रहे हैं कि उस लड़की ने अपना नाम बदलकर निकाह कर लिया है. दूसरी 14 साल की लड़की सुल्तना कुमारी है.
पाकिस्तान में अत्याचार शर्म की बात
सिरसा ने कहा कि यह शर्म की बात है कि रोजाना पाकिस्तान में हिंदू और सिख लड़कियों के साथ जबरदस्ती होती है अत्याचार होता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार यह दावा करता है कि वहां पर रहने वाले सभी गैर मुस्लिम धर्म के लोग महफूज हैं लेकिन असल में यह दावा झूठा है.
भारत सरकार से की मदद की मांग
सिरसा ने कहा कि वो भारत सरकार से मांग करते हैं कि वहां रहने वाले तमाम अल्पसंख्यकों की मदद की जाए. इसके साथ ही उन्होंने मानवाधिकार के लिए काम करने वाली अलग-अलग संस्थाओं का नाम लेकर उनसे भी मदद की अपील की है.