ETV Bharat / state

TOP Ten News 7 AM: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी: UN रिपोर्ट - What is today morning news

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

TOP Ten News 7 AM
TOP Ten News 7 AM
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 7:04 AM IST

Updated : Nov 15, 2022, 7:11 AM IST

दिल्ली में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया (Girl murdered in love affair in Delhi) है. शादी का झांसा देकर एक शख्स अपनी महिला सहकर्मी को मुम्बई से दिल्ली लेकर आया और यहां उसकी हत्या कर दी. हत्या के पीछे क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए पढ़ें पूरी

  • फ्रांसीसी क्रांति का परिचायक 'फ्रिजीयन कैप' पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक का शुभंकर

फ्रांस में होने वाले पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 के लिए 'फ्रिजीयन कैप' (Phrygian caps) को शुभंकर बनाया गया है. ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित होंगे.

  • दिल्ली में डेंगू का कहर_ मरीजों का आंकड़ा 2761 तक पहुंचा

दिल्ली में बीते एक डेढ़ महीने से मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी डेंगू के चलते दिल्लीवासियों के सर का दर्द कई गुना बढ़ गया है. एमसीडी की तरफ से जारी रिपोर्ट में बीते एक हफ्ते में दिल्ली में 291 नए डेंगू के मामले अब तक सामने आ चुके हैं.

  • Delhi Excise Policy Case_ विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली सीबीआई से छूटे, ईडी में फंसे

दिल्ली के शराब घोटाले मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट (Special CBI Court) ने आरोपी विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की जमानत याचिका मंजूर कर ली है. फिर भी ये दोनों जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे, क्योंकि कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पांच दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया है.

  • मिजोरम में पत्थर की खदान गिरने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका

मिजोरम के हनथियाल जिले में एक पत्थर की खदान गिरने से 12 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड, मौदढ़, हनथियाल जिले में स्थित है, जहां कर्मचारी अपने लंच ब्रेक से लौटे ही थे, कि पत्थर की खदान धंस गई.

  • अमेजन 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की बना रहा योजना _ रिपोर्ट

पोर्ट के मुताबिक, अमेजन ने कोरोना महामारी के दौरान जबरदस्त कमाया था. क्योंकि उपभोक्ता ऑनलाइन शॉपिंग और कंपनियों के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं पर ज्यादा निर्भर थे. अमेजन ने ऐसे समय में छटनी की घोषणा कि है जब ट्विटर और मेटा भी बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा कर चुके हैं.

  • Virginia Shooting_ अमेरिका में वर्जीनिया विश्वविद्यालय के परिसर में गोलीबारी, तीन की मौत

अमेरिका में वर्जीनिया विश्वविद्यालय के परिसर में हुई गोलीबारी (Virginia University shooting) में तीन लोगों की मौत हो गई है.

  • FIFA World Cup 2022 _ मिलिए सभी 32 टीमों के कप्तानों से

कतर में 20 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप 2022 शुरू हो रहा है. यह पहली बार है जब मिडिल ईस्ट में फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है.

  • आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी: UN रिपोर्ट

दुनिया की आबादी आज 8 अरब तक पहुंच जाएगी. संयुक्त राष्ट्र ने विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर यह अनुमान लगाया है.

  • MCD Election_ नामांकन से पहले BJP का एक और यू-टर्न, खराब छवि के चलते बदले 9 उम्मीदवार

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) के नामांकन से पहले बीजेपी ने छवि साफ न होने का हवाला देकर 250 उम्मीदवारों की घोषित सूची में से नौ उम्मीदवारों को बदल दिया. इसके बाद आज बीजेपी के सभी 250 वार्ड से उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है.

  • प्यार में दर्दनाक मौत, युवक ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव के किए 35 टुकड़े और फ्रिज में रख दिया

दिल्ली में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया (Girl murdered in love affair in Delhi) है. शादी का झांसा देकर एक शख्स अपनी महिला सहकर्मी को मुम्बई से दिल्ली लेकर आया और यहां उसकी हत्या कर दी. हत्या के पीछे क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए पढ़ें पूरी

  • फ्रांसीसी क्रांति का परिचायक 'फ्रिजीयन कैप' पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक का शुभंकर

फ्रांस में होने वाले पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 के लिए 'फ्रिजीयन कैप' (Phrygian caps) को शुभंकर बनाया गया है. ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित होंगे.

  • दिल्ली में डेंगू का कहर_ मरीजों का आंकड़ा 2761 तक पहुंचा

दिल्ली में बीते एक डेढ़ महीने से मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी डेंगू के चलते दिल्लीवासियों के सर का दर्द कई गुना बढ़ गया है. एमसीडी की तरफ से जारी रिपोर्ट में बीते एक हफ्ते में दिल्ली में 291 नए डेंगू के मामले अब तक सामने आ चुके हैं.

  • Delhi Excise Policy Case_ विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली सीबीआई से छूटे, ईडी में फंसे

दिल्ली के शराब घोटाले मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट (Special CBI Court) ने आरोपी विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की जमानत याचिका मंजूर कर ली है. फिर भी ये दोनों जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे, क्योंकि कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पांच दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया है.

  • मिजोरम में पत्थर की खदान गिरने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका

मिजोरम के हनथियाल जिले में एक पत्थर की खदान गिरने से 12 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड, मौदढ़, हनथियाल जिले में स्थित है, जहां कर्मचारी अपने लंच ब्रेक से लौटे ही थे, कि पत्थर की खदान धंस गई.

  • अमेजन 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की बना रहा योजना _ रिपोर्ट

पोर्ट के मुताबिक, अमेजन ने कोरोना महामारी के दौरान जबरदस्त कमाया था. क्योंकि उपभोक्ता ऑनलाइन शॉपिंग और कंपनियों के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं पर ज्यादा निर्भर थे. अमेजन ने ऐसे समय में छटनी की घोषणा कि है जब ट्विटर और मेटा भी बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा कर चुके हैं.

  • Virginia Shooting_ अमेरिका में वर्जीनिया विश्वविद्यालय के परिसर में गोलीबारी, तीन की मौत

अमेरिका में वर्जीनिया विश्वविद्यालय के परिसर में हुई गोलीबारी (Virginia University shooting) में तीन लोगों की मौत हो गई है.

  • FIFA World Cup 2022 _ मिलिए सभी 32 टीमों के कप्तानों से

कतर में 20 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप 2022 शुरू हो रहा है. यह पहली बार है जब मिडिल ईस्ट में फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है.

Last Updated : Nov 15, 2022, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.