ETV Bharat / state

TOP Ten News 11 AM: जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी - बीजेपी कार्यालय से इलेक्शन सिंबल हुआ गायब

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

Top Ten News 11 AM
Top Ten News 11 AM
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 11:04 AM IST

  • जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी

इंडोनेशियाई के बाली में दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन (G-20Summit) का आज आखिरी दिन है. पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया के दिग्गज नेता पहुंच चुके हैं.

  • Exclusive Interview: कांग्रेस को वोट देने का मतलब अपना मतपत्र कूड़ेदान में डालना: केजरीवाल

2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Aassembly Election 2022) में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है (Triangular contest in Gujarat elections). क्या गुजरात की आम आदमी पार्टी बनाएगी राज्य में सरकार? ईटीवी भारत गुजरात के गुजरात ब्यूरो चीफ भरत पांचाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी (Aam Aadmi Party leader Isudan Gadhvi) से विशेष मुलाकात की.

  • बीजेपी कार्यालय से इलेक्शन सिंबल हुआ गायब, एक ही सीट से 2 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

एमसीडी चुनाव में नामांकन होने के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल वार्ड नंबर 74 की सीट से बीजेपी के 2 उम्मीदवारों के नामांकन भरने की बात सामने (2 candidates filed nomination from same seat) आई है. बीजेपी के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पूरे मामले पर संज्ञान लिए जाने के साथ जल्द अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई भी की जाएगी.

  • Google Play ने भारत में UPI ऑटोपे भुगतान पेश किया

Saurabh Agarwal ने एक बयान में कहा Google Play प्लेटफॉर्म पर UPI Autopay की शुरुआत के साथ, हमारा लक्ष्य subscription based purchases के लिए यूपीआई की सुविधा (UPI support) का विस्तार करना है. साथ ही स्थानीय डेवलपर्स को Google Play पर अपने सब्सक्रिप्शन-आधारित व्यवसायों को विकसित करने में सक्षम बनाया जा सके.

  • यूक्रेन में युद्ध-विराम और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का तरीका तलाशना होगा: प्रधानमंत्री मोदी

भारत की जी-20 की आगामी अध्यक्षता का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जब (गौतम) बुद्ध और (महात्मा) गांधी की धरती पर जी-20 की बैठक होगी, तो हम सभी एकसाथ विश्व को शांति का ठोस संदेश देंगे. खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा पर बुलाए गए सत्र में मोदी ने वैश्विक समस्याओं के असर को रेखांकित किया और कहा कि पूरी दुनिया में आवश्यक वस्तुओं का संकट है और हर देश के गरीब नागरिकों के लिए चुनौतियां अधिक बढ़ गई हैं.

  • ऋषि सुनक से पीएम मोदी की मुलाकात के बाद ब्रिटेन ने 3000 वीजा की स्वीकृति दी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से मुलाकात के कुछ घंटे बाद भारतीयों के लिए 3000 यूके वीजा को हरी झंडी दिखाई.

  • मिजोरम: पेट्रोल टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हुई

मिजोरम के तुइरियल एयरफील्ड के पास हाल में हुए एक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है. वहीं, टैंकर के पास बीच सड़क पर लाइटर जलाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया है.

  • दुनिया में डायबिटीज से मरने वालों की संख्या मिलियन में : WHO Report

आमतौर पर दो तरह की डायबिटीज मरीजों में देखने को मिलती है. इनमें टाइप 1 डायबिटीज व टाइप 2 डायबिटीज शामिल है. Dr Poonam Khetrapal Singh ने कहा- Type 2 diabetes को दवा, रक्तचाप और लिपिड के नियंत्रण और स्वस्थ जीवन शैली के पालन के माध्यम से रोका जा सकता है. Type 1 diabetes जो अधिक प्रभावित करता है, इस क्षेत्र में 250000 से अधिक बच्चों और किशोरों को प्रभावित करता है, हर साल 1.5 मिलियन लोगों की डायबिटीज के कारण मौत होती है.

'तब तक उसे प्रताड़ित करेंगे, जब तक लड़की वैश्या ना बन जाए', ग्रेजुएट चायवाली के सपोर्ट में अक्षरा सिंह

पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) ने एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर ग्रेजुएट चायवाली (Graduate Chaiwali Priyanka Gupta) के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता का चाय का स्टाल जब्त कर लिया है. नगर निगम के इस अभियान से नाराज प्रियंका ने वीडियो शेयर कर अपना दर्द बयां किया है. जिसके बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है. पोस्ट में अक्षरा ने प्रियंका गुप्ता के सपोर्ट में लिखा, तब तक उसे प्रताड़ित करते हैं, जब तक लड़की वैश्या ना बन जाए'. पढ़े पूरी खबर

  • उत्तराखंड: स्कूल में छात्र की मौत, पूरे स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड के काशीपुर के जीबी पंत इंटर कॉलेज के पूरे स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बाल दिवस के दिन स्कूल में कक्षा 8वीं के छात्र मोक्ष गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Moksh Gupta died under suspicious circumstances) हो गई थी. परिजनों का आरोप था कि स्कूल के शिक्षकों ने मोक्ष की पिटाई की थी. इस कारण मोक्ष की मौत हो गई. वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना था कि मिड डे मील लेते समय मोक्ष को चक्कर आ गया था और वह गिर पड़ा था.

  • जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी

इंडोनेशियाई के बाली में दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन (G-20Summit) का आज आखिरी दिन है. पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया के दिग्गज नेता पहुंच चुके हैं.

  • Exclusive Interview: कांग्रेस को वोट देने का मतलब अपना मतपत्र कूड़ेदान में डालना: केजरीवाल

2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Aassembly Election 2022) में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है (Triangular contest in Gujarat elections). क्या गुजरात की आम आदमी पार्टी बनाएगी राज्य में सरकार? ईटीवी भारत गुजरात के गुजरात ब्यूरो चीफ भरत पांचाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी (Aam Aadmi Party leader Isudan Gadhvi) से विशेष मुलाकात की.

  • बीजेपी कार्यालय से इलेक्शन सिंबल हुआ गायब, एक ही सीट से 2 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

एमसीडी चुनाव में नामांकन होने के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल वार्ड नंबर 74 की सीट से बीजेपी के 2 उम्मीदवारों के नामांकन भरने की बात सामने (2 candidates filed nomination from same seat) आई है. बीजेपी के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पूरे मामले पर संज्ञान लिए जाने के साथ जल्द अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई भी की जाएगी.

  • Google Play ने भारत में UPI ऑटोपे भुगतान पेश किया

Saurabh Agarwal ने एक बयान में कहा Google Play प्लेटफॉर्म पर UPI Autopay की शुरुआत के साथ, हमारा लक्ष्य subscription based purchases के लिए यूपीआई की सुविधा (UPI support) का विस्तार करना है. साथ ही स्थानीय डेवलपर्स को Google Play पर अपने सब्सक्रिप्शन-आधारित व्यवसायों को विकसित करने में सक्षम बनाया जा सके.

  • यूक्रेन में युद्ध-विराम और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का तरीका तलाशना होगा: प्रधानमंत्री मोदी

भारत की जी-20 की आगामी अध्यक्षता का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जब (गौतम) बुद्ध और (महात्मा) गांधी की धरती पर जी-20 की बैठक होगी, तो हम सभी एकसाथ विश्व को शांति का ठोस संदेश देंगे. खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा पर बुलाए गए सत्र में मोदी ने वैश्विक समस्याओं के असर को रेखांकित किया और कहा कि पूरी दुनिया में आवश्यक वस्तुओं का संकट है और हर देश के गरीब नागरिकों के लिए चुनौतियां अधिक बढ़ गई हैं.

  • ऋषि सुनक से पीएम मोदी की मुलाकात के बाद ब्रिटेन ने 3000 वीजा की स्वीकृति दी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से मुलाकात के कुछ घंटे बाद भारतीयों के लिए 3000 यूके वीजा को हरी झंडी दिखाई.

  • मिजोरम: पेट्रोल टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हुई

मिजोरम के तुइरियल एयरफील्ड के पास हाल में हुए एक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है. वहीं, टैंकर के पास बीच सड़क पर लाइटर जलाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया है.

  • दुनिया में डायबिटीज से मरने वालों की संख्या मिलियन में : WHO Report

आमतौर पर दो तरह की डायबिटीज मरीजों में देखने को मिलती है. इनमें टाइप 1 डायबिटीज व टाइप 2 डायबिटीज शामिल है. Dr Poonam Khetrapal Singh ने कहा- Type 2 diabetes को दवा, रक्तचाप और लिपिड के नियंत्रण और स्वस्थ जीवन शैली के पालन के माध्यम से रोका जा सकता है. Type 1 diabetes जो अधिक प्रभावित करता है, इस क्षेत्र में 250000 से अधिक बच्चों और किशोरों को प्रभावित करता है, हर साल 1.5 मिलियन लोगों की डायबिटीज के कारण मौत होती है.

'तब तक उसे प्रताड़ित करेंगे, जब तक लड़की वैश्या ना बन जाए', ग्रेजुएट चायवाली के सपोर्ट में अक्षरा सिंह

पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) ने एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर ग्रेजुएट चायवाली (Graduate Chaiwali Priyanka Gupta) के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता का चाय का स्टाल जब्त कर लिया है. नगर निगम के इस अभियान से नाराज प्रियंका ने वीडियो शेयर कर अपना दर्द बयां किया है. जिसके बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है. पोस्ट में अक्षरा ने प्रियंका गुप्ता के सपोर्ट में लिखा, तब तक उसे प्रताड़ित करते हैं, जब तक लड़की वैश्या ना बन जाए'. पढ़े पूरी खबर

  • उत्तराखंड: स्कूल में छात्र की मौत, पूरे स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड के काशीपुर के जीबी पंत इंटर कॉलेज के पूरे स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बाल दिवस के दिन स्कूल में कक्षा 8वीं के छात्र मोक्ष गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Moksh Gupta died under suspicious circumstances) हो गई थी. परिजनों का आरोप था कि स्कूल के शिक्षकों ने मोक्ष की पिटाई की थी. इस कारण मोक्ष की मौत हो गई. वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना था कि मिड डे मील लेते समय मोक्ष को चक्कर आ गया था और वह गिर पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.