ETV Bharat / state

Tomato Price Hike: टमाटर ने आम आदमी को किया 'लाल', Delhi Zoo में वन्यजीव खाकर हुए मस्त - Delhi Zoo news

दिल्ली में एक तरफ जहां लाल टमाटर के दाम ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है और आम आदमी की थाली से टमाटर को बाहर कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली जू में वन्यजीव ताजे टमाटर खाकर मौज उड़ा रहे हैं.

Delhi Zoo में वन्यजीव खाकर हुए मस्त
Delhi Zoo में वन्यजीव खाकर हुए मस्त
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 6:49 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार टमाटर की बढ़ती कीमत लोगों के चेहरे की हवाइयां उड़ा रही है. दिल्ली के बाजारों में टमाटर का भाव 200 से 300 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है. इसकी वजह से आम आदमी की पहुंच से लगातार टमाटर की दूरी बन रही है. इसके ठीक विपरीत दिल्ली जू में इतनी महंगाई के बावजूद वन्यजीव ताजे टमाटर खाकर मस्त हैं. ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे की इंसान को टमाटर खाने के लाले पड़े हैं और जानवर को कौन टमाटर खिला रहा है.

दरअसल, दिल्ली जू में रहने वाले वन्यजीव रोजाना ताजे टमाटर खा रहे हैं. उन पर महंगाई का कोई असर नहीं है. यह दावा दिल्ली जू की निदेशक आकांक्षा महाजन का है. टमाटर के बढ़ते दाम होने के बावजूद वन्यजीव के खाने में कटौती नहीं की गई. दिल्ली जू में रहने वाले वन्यजीवों के लिए रोजाना एक निजी कंपनी से ताजे फल और सब्जियां आती हैं. इनमें टमाटर भी शामिल है. वहीं, दूसरी तरफ बड़े प्रजाति के वन्यजीव टाइगर, शेर, तेंदुआ जैसे जीवों के लिए मीट लाया जाता है. खास बात है कि माल उतना ही मंगवाया जाता है, जितना वन्यजीव खाते हैं. यही क्रम प्रतिदिन जू में चलता है. दिल्ली जू में करीब 100 प्रजाति के वन्यजीव हैं.

''दिल्ली में टमाटर के दाम भले ही बढ़ गए हो, लेकिन इसका असर दिल्ली जू में नहीं है. जू में प्रतिदिन ताजे टमाटर वन्यजीवों को खाने के लिए मंगवाए जाते हैं. जू में बोनट मकाक, बबून, लंगूर. इसके अलावा पक्षियों को टमाटर दिए जा रहे हैं, कीमत में बढ़ोतरी के कारण कोई कटौती नहीं, प्रतिदिन 7 किलो टमाटर दिए जा रहे हैं.''

आकांक्षा महाजन, दिल्ली जू निदेशक

गौरतलब है कि कभी जिस टमाटर को 10 रुपए किलो कोई पूछता नहीं था. आज 10 रुपए में टमाटर लेने की सोच भी नहीं सकते हैं. सब्जी मार्केट में टमाटर का दाम प्रति किलो 200 से 300 रुपए है. 250 ग्राम टमाटर लेने के लिए 50 से 70 रुपए देने पड़ रहे हैं. शायद किसी ने सोचा नहीं होगा कि लाल टमाटर कभी आम आदमी को लाल करेगा. यही वजह है कि आम आदमी आज टमाटर खाने से वंचित हो गया है. मार्केट में तो अक्सर गृहणियों को यह कहते हुए पाया जाता है कि बिना टमाटर के पनीर की सब्जी, छोले कुलचे में स्वाद नहीं आता है. अब तो लगता है बिना टमाटर के सब्जी खाने की आदत डालनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें:

  1. Tomato Rate in Delhi: टमाटर ने महंगाई का बनाया रिकॉर्ड, दिल्ली के बाजारों में भाव 250 के पार
  2. टमाटर की बढ़ती कीमतें देख पंजाब के राज्यपाल ने की तौबा, राजभवन में इस्तेमाल पर लगाई रोक

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार टमाटर की बढ़ती कीमत लोगों के चेहरे की हवाइयां उड़ा रही है. दिल्ली के बाजारों में टमाटर का भाव 200 से 300 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है. इसकी वजह से आम आदमी की पहुंच से लगातार टमाटर की दूरी बन रही है. इसके ठीक विपरीत दिल्ली जू में इतनी महंगाई के बावजूद वन्यजीव ताजे टमाटर खाकर मस्त हैं. ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे की इंसान को टमाटर खाने के लाले पड़े हैं और जानवर को कौन टमाटर खिला रहा है.

दरअसल, दिल्ली जू में रहने वाले वन्यजीव रोजाना ताजे टमाटर खा रहे हैं. उन पर महंगाई का कोई असर नहीं है. यह दावा दिल्ली जू की निदेशक आकांक्षा महाजन का है. टमाटर के बढ़ते दाम होने के बावजूद वन्यजीव के खाने में कटौती नहीं की गई. दिल्ली जू में रहने वाले वन्यजीवों के लिए रोजाना एक निजी कंपनी से ताजे फल और सब्जियां आती हैं. इनमें टमाटर भी शामिल है. वहीं, दूसरी तरफ बड़े प्रजाति के वन्यजीव टाइगर, शेर, तेंदुआ जैसे जीवों के लिए मीट लाया जाता है. खास बात है कि माल उतना ही मंगवाया जाता है, जितना वन्यजीव खाते हैं. यही क्रम प्रतिदिन जू में चलता है. दिल्ली जू में करीब 100 प्रजाति के वन्यजीव हैं.

''दिल्ली में टमाटर के दाम भले ही बढ़ गए हो, लेकिन इसका असर दिल्ली जू में नहीं है. जू में प्रतिदिन ताजे टमाटर वन्यजीवों को खाने के लिए मंगवाए जाते हैं. जू में बोनट मकाक, बबून, लंगूर. इसके अलावा पक्षियों को टमाटर दिए जा रहे हैं, कीमत में बढ़ोतरी के कारण कोई कटौती नहीं, प्रतिदिन 7 किलो टमाटर दिए जा रहे हैं.''

आकांक्षा महाजन, दिल्ली जू निदेशक

गौरतलब है कि कभी जिस टमाटर को 10 रुपए किलो कोई पूछता नहीं था. आज 10 रुपए में टमाटर लेने की सोच भी नहीं सकते हैं. सब्जी मार्केट में टमाटर का दाम प्रति किलो 200 से 300 रुपए है. 250 ग्राम टमाटर लेने के लिए 50 से 70 रुपए देने पड़ रहे हैं. शायद किसी ने सोचा नहीं होगा कि लाल टमाटर कभी आम आदमी को लाल करेगा. यही वजह है कि आम आदमी आज टमाटर खाने से वंचित हो गया है. मार्केट में तो अक्सर गृहणियों को यह कहते हुए पाया जाता है कि बिना टमाटर के पनीर की सब्जी, छोले कुलचे में स्वाद नहीं आता है. अब तो लगता है बिना टमाटर के सब्जी खाने की आदत डालनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें:

  1. Tomato Rate in Delhi: टमाटर ने महंगाई का बनाया रिकॉर्ड, दिल्ली के बाजारों में भाव 250 के पार
  2. टमाटर की बढ़ती कीमतें देख पंजाब के राज्यपाल ने की तौबा, राजभवन में इस्तेमाल पर लगाई रोक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.