नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली मंगलवार तड़के सुबह धुंध की चादर में लिपटी हुई नजर आई, जिसका विजिबिलिटी पर भी बुरा असर पड़ा. सुबह के समय विजिबिलिटी घटकर 500 से 700 मीटर तक रह गई(Visibility decreased from 500 to 700 meters). दिल्ली में आज पूरे दिन मौसम सामान्य बना रहेगा. दिन में धूप निकलने के साथ थोड़ी गर्माहट बढ़ने का अनुमान है. वहीं को न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. गौरतलब है कि दिवाली के अवसर पर राजधानी दिल्ली और एनसीआर में हुई जमकर आतिशबाजी की वजह से प्रदूषण काफी बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें : दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर, रेड जोन में पहुंचा नोएडा का AQI
भारतीय मौसम विभाग(Indian Metrological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग क्षेत्र में 14 डिग्री सेल्सियस , पालम 17, लोधी रोड 23.8, रिज 13.8 और आया नगर में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार शाम के समय राजधानी दिल्ली के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है, जो सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक कम है. दिल्ली में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के साथ-साथ धुंध भी बढ़ेगी. विजिबिलिटी पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा. ऐसे में लोगों को फॉग लैंप का प्रयोग कर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप