नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 21-22 में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. दूसरी कट ऑफ के तहत एडमिशन लेने का आज आखिरी दिन है. स्नातक का पाठ्यक्रम की 70 हज़ार सीट पर पहली कट ऑफ के तहत 36 हजार से अधिक छात्रों ने एडमिशन ले लिया है. वहीं दूसरी कट ऑफ के तहत एडमिशन के लिए 44 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. इसके अलावा दूसरी कट ऑफ के दाखिले के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि प्रसिद्ध कॉलेज से लेकर लोकप्रिय पाठ्यक्रम में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए दाखिले के अवसर खत्म हो जाएगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध आर्यभट्ट कॉलेज के एडमिशन इंचार्ज प्रोफेसर राजेश द्विवेदी ने बताया कि दूसरी कट ऑफ में इंग्लिश ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए दाखिले के अवसर खत्म हो जाएंगे. वहीं रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मनोज खन्ना ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में एडमिशन का मौका लगभग खत्म हो गया है.
ये भी पढ़ें: DU: NCWEB में एडमिशन के लिए 16 अक्टूबर को जारी होगी पहली कट ऑफ
बता दें कि रामजस कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स की दूसरी कट ऑफ में भी सौ फीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई थी. दूसरी कट ऑफ के तहत छात्र 13 अक्टूबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 14 अक्टूबर शाम 5 बजे तक कॉलेज के पास एडमिशन मंजूर करने का समय है. इसके अलावा छात्र 15 अक्टूबर शाम 5 बजे तक छात्र एडमिशन फीस जमा करा एडमिशन सुनिश्चित कर सकते हैं.