नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए डीयू ने 17 अगस्त 2023 को दो दिवसीय पंजीकरण विंडो खोली थी. इस मिड एंट्री के तहत छात्र 19 अगस्त 2023 तक दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, यह मिड एंट्री उन छात्रों के लिए है जो अंडरग्रेजुएट प्रवेश 2023-2024 में अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं. ऐसे छात्र सीधे तौर पर आवेदन कर सकेंगे. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्र डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.
दो दिवसीय मिड एंट्री विंडो आज होगी बंद
मिड एंट्री उनके लिए है, जिन्होंने सीएसएएस चरण के पहले और दूसरे चरण में अप्लाई नहीं किया था. वह अब सीधे तौर पर सीएसएएस चरण के तीसरे राउंड में अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही जिन छात्रों ने पहले और दूसरे चरण में अपने विषय मैपिंग की गलत करने से दाखिला से बाहर हो गए थे. वह भी तीसरे दौर में आवंटन के लिए पात्र माने जाएंगे. डीयू ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कहा था कि 17 अगस्त शाम 5 बजे से मिड एंट्री खोली जा रही है. यह मिड एंट्री 19 अगस्त शाम 5 बजे तक चालू रहेगी यानी आज आवेदन का करने का अंतिम दिन है.
62 हजार से ज्यादा छात्र दाखिला ले चुके हैं
डीयू से संबद्ध कॉलेज की 71 हजार स्नातक सीट पर 62 हजार से ज्यादा छात्र दाखिला पक्का कर चुके हैं. डीयू के कॉलेज में 16 अगस्त से नया शैक्षणिक सत्र भी शुरू हो चुका है. जिन छात्रों ने दाखिला पक्का कर लिया है. वह अब ऑफलाइन क्लासेस के लिए कॉलेज भी पहुंच रहे हैं. अभी तक दो लिस्ट के आधार पर दाखिला हुआ है. अभी तीसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी. 31 अगस्त तक दाखिला का पूरा चरण पूरा कर लिया जाएगा.